ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण रोकने की चेतावनी - congress Warns to stop construction of Karnprayag railway line

शीशम झाड़ी में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर स्थानीय लोग सरकार के खिलाफ धरना दे रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजलवाण भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और सरकार पर जमकर हमला बोला.

congress-supports-villagers-protest
सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 5:59 PM IST

ऋषिकेश: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस को स्थानीय मुद्दों की याद आने लगी है. नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के मुनि की रेती में मूलभूत समस्याओं की मांग को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बता दें कि शीशम झाड़ी के निवासी इन दिनों लगातार नगर पालिका और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजलवाण ने भी धरना प्रदर्शन को धार देने का काम किया.

शीशम झाड़ी से चंद्रभागा पुल तक निकाली गई रैली के दौरान हिमांशु बिजलवाण जमकर सरकार और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ बरसे. उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं के समाधान का वादा करके जनप्रतिनिधि ने चुनाव जीता, वह उन वादों को भूल गए हैं. बात चाहे शीशम झाड़ी की हो या ढालवाला की हो, सब जगह मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं.

ये भी पढ़ें: 'आप कहीं भी जाएंगे, बिना सजा दिए नहीं छोड़ेंगे', लापरवाह डॉक्टरों पर भड़के महराज

उन्होंने कहा जिस उद्देश्य से उत्तराखंड का गठन किया गया था, वह उद्देश्य आज भी पूरा नहीं हुआ. राज्य सरकार मुद्दे से भटक चुकी है. जहां कुछ किलोमीटर की दूरी पर शौचालय होने चाहिए, वहां सरकार ने शराब की दुकानें खोल दी हैं. सरकार सिर्फ अपनी कमाई का जरिया बनाने में लगी है. युवाओं को बेरोजगारी के कुएं में धकेल रही है.

इस प्रकार की सरकार के भरोसे किस प्रकार आम नागरिक जीवन व्यतीत करेगा. यह सोचने वाला सवाल है. यही नहीं चार धाम यात्रा पहले तो सरकार ने खोली नहीं, फिर कोर्ट का अड़ंगा बता कर चुप बैठ गई. अब यात्रा खुली है तो उसमें भी कई प्रकार के नियम और शर्तें लगाकर होटल, परिवहन कारोबारियों के पेट पर लात मरी जा रही है. ऐसी न जाने कितनी समस्याएं हैं, जिनका बखान करना एक समय में संभव नहीं है.

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो क्रमिक अनशन और आमरण अनशन किया जाएगा. धरना स्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तक पहुंचेंगे. जो सरकार को जगाने के लिए एक स्वर में अपनी आवाज भी उठाएंगे. उन्होंने कहा कि कर्णप्रयाग रेल लाइन के कार्य में स्थानीय लोगों को वरीयता नहीं दी जा रही है. यही कारण है कि अब रेल लाइन निर्माण कार्य को रोका जाएगा.

ऋषिकेश: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस को स्थानीय मुद्दों की याद आने लगी है. नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के मुनि की रेती में मूलभूत समस्याओं की मांग को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बता दें कि शीशम झाड़ी के निवासी इन दिनों लगातार नगर पालिका और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजलवाण ने भी धरना प्रदर्शन को धार देने का काम किया.

शीशम झाड़ी से चंद्रभागा पुल तक निकाली गई रैली के दौरान हिमांशु बिजलवाण जमकर सरकार और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ बरसे. उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं के समाधान का वादा करके जनप्रतिनिधि ने चुनाव जीता, वह उन वादों को भूल गए हैं. बात चाहे शीशम झाड़ी की हो या ढालवाला की हो, सब जगह मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं.

ये भी पढ़ें: 'आप कहीं भी जाएंगे, बिना सजा दिए नहीं छोड़ेंगे', लापरवाह डॉक्टरों पर भड़के महराज

उन्होंने कहा जिस उद्देश्य से उत्तराखंड का गठन किया गया था, वह उद्देश्य आज भी पूरा नहीं हुआ. राज्य सरकार मुद्दे से भटक चुकी है. जहां कुछ किलोमीटर की दूरी पर शौचालय होने चाहिए, वहां सरकार ने शराब की दुकानें खोल दी हैं. सरकार सिर्फ अपनी कमाई का जरिया बनाने में लगी है. युवाओं को बेरोजगारी के कुएं में धकेल रही है.

इस प्रकार की सरकार के भरोसे किस प्रकार आम नागरिक जीवन व्यतीत करेगा. यह सोचने वाला सवाल है. यही नहीं चार धाम यात्रा पहले तो सरकार ने खोली नहीं, फिर कोर्ट का अड़ंगा बता कर चुप बैठ गई. अब यात्रा खुली है तो उसमें भी कई प्रकार के नियम और शर्तें लगाकर होटल, परिवहन कारोबारियों के पेट पर लात मरी जा रही है. ऐसी न जाने कितनी समस्याएं हैं, जिनका बखान करना एक समय में संभव नहीं है.

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो क्रमिक अनशन और आमरण अनशन किया जाएगा. धरना स्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तक पहुंचेंगे. जो सरकार को जगाने के लिए एक स्वर में अपनी आवाज भी उठाएंगे. उन्होंने कहा कि कर्णप्रयाग रेल लाइन के कार्य में स्थानीय लोगों को वरीयता नहीं दी जा रही है. यही कारण है कि अब रेल लाइन निर्माण कार्य को रोका जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.