पौड़ीः जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में कोरोना काल के दौरान बाहर निकाले गए आउटसोर्स कार्मिकों के अनिश्चितकालीन धरने को कांग्रेस ने समर्थन दिया है. कांग्रेसियों ने आंदोलनरत कर्मियों के साथ कॉलेज गेट पर धरना देकर प्रदर्शन भी किया. इस दौरान उन्होंने आउटसोर्स कर्मियों को फिर से बहाल करने की मांग उठाई. आउटसोर्स कार्मिकों के साथ कांग्रेस ने प्राचार्य के इस्तीफे की भी की मांग की.
गोविंद बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी घुड़दौड़ी में आउटसोर्स कार्मिक बीते 45 दिनों से धरने पर बैठे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी की अगुवाई में पदाधिकारियों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर आयोजित धरने को समर्थन दिया. इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस की कांग्रेस पदाधिकारियों की नोकझोंक भी हुई.
क्या बोले घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशकः वहीं, गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के निदेशक वाई सिंह ने बताया कि आउटसोर्स कर्मियों की बहाली के संबंध में कॉलेज प्रशासन की कोई भूमिका नहीं है. मामले को लेकर में शासन से पत्राचार किया गया है. उन्होंने कहा कि शासन की ओर से इस संबंध में कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं.
ये भी पढ़ेंः घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और पुलिस के बीच कहासुनी, जानिए पूरा मामला
जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक वाई सिंह ने बताया कि इस मामले के निस्तारण को लेकर डीएम ने भी अपने स्तर से एक कमेटी का गठन किया है. कमेटी ने कॉलेज पहुंचकर सारे मामले की जांच की. साथ ही कॉलेज से आवश्यक दस्तावेज भी मांगे.
कमेटी का गठनः वहीं, कमेटी में पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने अपर जिलाधिकारी और मुख्य कोषाधिकारी समेत तीन अधिकारियों को शामिल किया है, जो सारे मामले की तथ्यात्मक जांच करेंगे. वहीं, पौड़ी कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि कॉलेज प्रशासन की ओर से इस तरह से आउटसोर्स कार्मिकों पर एकतरफा कार्रवाई गलत है. जिसका कांग्रेस विरोध करती है.