देहरादून: पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिंगल यूज प्लास्टिक पर गांधी जयंती के दिन पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगने जा रहा है. वहीं, व्यापारी दबी आवाज से इसका विरोध कर रहे हैं. 2 अक्टूबर से 5 तरह की प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध भी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से शुरु होने वाला है. हालांकि, कांग्रेस ने भी प्लास्टिक प्रतिबंध का स्वागत किया है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि सिंगल टाइम यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित होना चाहिए. साथ ही उन फैक्ट्रियों को भी बंद करवा देना चाहिए, जहां पर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है. एक समय प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक की कोई चीज बनाई जा रही है तो सरकार को उस प्लास्टिक फैक्ट्री को प्रतिबंधित करना चाहिए.
सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि जब उत्पादन ही नहीं होगा तो प्लास्टिक यूज कहां से होगा. पर्यावरण के लिए निश्चित तौर पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और उसका स्वागत भी होना चाहिए. साथ ही इस अभियान में कांग्रेस का भी पूरा सहयोग रहेगा.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनावः यहां 21 ग्राम पंचायतों को नहीं मिले योग्य प्रत्याशी, आरक्षित सीटें भी खाली
दरअसल, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग रोजाना सब्जी या फिर कोई अन्य खाद्य सामग्री के लिए प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा कटोरी, बोतलें, चम्मच जैसी सामग्रियों को सिर्फ एक बार इस्तेमाल में प्रयोग किया जाता है. ये सेहत के लिए काफी घातक सिद्ध होता है.
दून मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर एसडी जोशी के अनुसार, ये प्लास्टिक कासनोजेनिक होता है और इसमें कैंसरकारक रसायन होते हैं. इसके उपयोग से कई तरह की गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है.