ETV Bharat / state

करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना, बेरोजगारों को लेकर कही ये बात

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बेरोजगारी के मुद्दे और महिला पहलवानों द्वारा मेडल गंगा में विसर्जित किये जाने के फैसले पर बीजेपी पर निशाना साधा. करन माहरा ने बीजेपी पर झूठ का प्रचार करने का आरोप लगाया है. कहा कि चुनाव में लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी तमाम हथकंडे अपनाती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 31, 2023, 8:34 AM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. करन माहरा का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार की भाजपा सरकारों ने अपने दोनों कार्यकाल में भ्रष्टाचार, घोटालों को अंजाम देकर अपने पूंजीपति दोस्तों को लाभ पहुंचाया है. जिसका नतीजा यह हुआ कि देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई.

करन माहरा ने सरकार पर साधा निशाना: उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने प्रदेश भर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर जनता की गाढ़ी कमाई से अपने झूठ का प्रचार किया है. माहरा का कहना है कि गरीबी पाटने के नाम पर जनता को महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की आग में झोंक दिया गया है. वहीं भाजपा चुनाव में जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश में लगी रहती है. जनता अब भाजपा की चुनावी जुमलेबाजी से त्रस्त हो चुकी है और यही कारण रहा कि कर्नाटक में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र भी लिखा है. जिसमें आंदोलनरत डिप्लोमा इंजीनियरों की न्यायोचित मांगों पर जल्द ही कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई गई है.
पढ़ें-कोटद्वार में ऋतु खंडूड़ी ने किया बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, जनता की शिकायतों पर अफसरों की लगाई क्लास

महिला खिलाड़ियों को समर्थन: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने महिला पहलवानों द्वारा मेडल गंगा में विसर्जित किये जाने के फैसले पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि खबर सुनते ही हरिद्वार की कांग्रेस इकाई को महिला पहलवानों के पास भेजकर, उन्हें मेडल विसर्जित ना करने का निवेदन किया गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि आज देश की बहादुर काबिल बेटियां अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी महिला कुश्ती पहलवानों को सलाम है, जिन्होंने अपने मान सम्मान और अस्मिता को जिंदा रखा हुआ है.

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. करन माहरा का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार की भाजपा सरकारों ने अपने दोनों कार्यकाल में भ्रष्टाचार, घोटालों को अंजाम देकर अपने पूंजीपति दोस्तों को लाभ पहुंचाया है. जिसका नतीजा यह हुआ कि देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई.

करन माहरा ने सरकार पर साधा निशाना: उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने प्रदेश भर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर जनता की गाढ़ी कमाई से अपने झूठ का प्रचार किया है. माहरा का कहना है कि गरीबी पाटने के नाम पर जनता को महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की आग में झोंक दिया गया है. वहीं भाजपा चुनाव में जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश में लगी रहती है. जनता अब भाजपा की चुनावी जुमलेबाजी से त्रस्त हो चुकी है और यही कारण रहा कि कर्नाटक में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र भी लिखा है. जिसमें आंदोलनरत डिप्लोमा इंजीनियरों की न्यायोचित मांगों पर जल्द ही कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई गई है.
पढ़ें-कोटद्वार में ऋतु खंडूड़ी ने किया बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, जनता की शिकायतों पर अफसरों की लगाई क्लास

महिला खिलाड़ियों को समर्थन: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने महिला पहलवानों द्वारा मेडल गंगा में विसर्जित किये जाने के फैसले पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि खबर सुनते ही हरिद्वार की कांग्रेस इकाई को महिला पहलवानों के पास भेजकर, उन्हें मेडल विसर्जित ना करने का निवेदन किया गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि आज देश की बहादुर काबिल बेटियां अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी महिला कुश्ती पहलवानों को सलाम है, जिन्होंने अपने मान सम्मान और अस्मिता को जिंदा रखा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.