देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya janta party) 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस (PM modi birthday) सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने जा रही है. ऐसे में भाजपा के सेवा पखवाड़े कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress state president karan mahara) ने भाजपा के सेवा पखवाड़ा (Seva Pakhwada) मनाए जाने पर कहा कि भाजपा पखवाड़ा मनाये या फिर पकौड़ा बनवाएं, ठीक ही है लेकिन उसमें जनता की सेवा करने की भावना होनी चाहिए. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि किसी राजा या फिर शासक की व्याख्या है कि वो अमीरों से टैक्स वसूलकर गरीबों की सेवा करते हैं और गलत लोगों को दंडित करते हैं, तो फिर ये प्रोत्साहित करने वाली बात है. लेकिन शराब कांड में जब एक अधिकारी पर लापरवाही के आरोप लगते हैं तो उस अधिकारी का सरकार तबादला कर देती है, उस अधिकारी को सजा देने की बजाय उस अधिकारी का केवल ट्रांसफर कर दिया गया.
पढ़ें- 'उत्तराखंड को बनाएंगे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी', 1KM तक CM धामी ने किया ट्रेक
उन्होंने कहा कि इस तरह पकौड़ा बनाकर कोई लाभ नहीं होने वाला है क्योंकि प्रदेश में एक से एक घोटाले सामने आ रहे हैं और बेरोजगार युवक युवतियां सड़कों पर उतर कर न्याय की गुहार लगा रही है. ऐसे में भाजपा का पखवाड़ा मनाना शर्मनाक है. कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर धार्मिक उन्माद फैलाने का भी आरोप लगाया है.