देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कैग के हवाले से शिक्षा विभाग में 2010 के बाद हुई अनियमितताएं को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, वैसे ही शिक्षा विभाग में कैग की ओर से उठाए गए तमाम सवालों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
गणेश गोदियाल ने कहा शिक्षा विभाग में तथाकथित रूप से कुछ अनियमितताओं को कैग ने उकेरा है. उन अनियमितताओं पर कार्रवाई की अपेक्षा की है, लेकिन इस सरकार से कार्रवाई की अपेक्षा करना बेमानी है, लेकिन हमारी सरकार बनते ही अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, प्रथम महालेखाकार लेखा परीक्षा (कैग) की रिपोर्ट में शिक्षा विभाग में हुए घोटालों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 2010-11 से वर्ष 2019-20 के बीच उत्तराखंड शिक्षा विभाग में हुए 443 घोटालों में अफसरों ने कार्रवाई करना भी मुनासिब नहीं समझा. ऐसे में भ्रष्टाचार और लापरवाही से जुड़े मामलों पर शिक्षा विभाग की लापरवाही पर कैग ने शासन को पत्र भेजकर तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा की है. जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने सभी सीईओ को 20 पेज की सूची भेजते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ऐसे में गणेश गोदियाल ने कहा कि शिक्षा विभाग में हुए घोटालों पर इस सरकार से कार्रवाई की अपेक्षा करना बेमानी है. यदि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आती है तो कैग की ओर से उठाए गए तमाम सवालों की जांच कराते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.