देहरादून : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव कल (शुक्रवार) उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. देवेंद्र यादव कल सुबह 10:30 बजे देहरादून पहुंचेंगे. सुबह 11:30 बजे कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर वे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
देवेंद्र यादव 12 बजे पत्रकारों से बातचीत करेंगे. इसके साथ ही कल से कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस के मौके पर बेरोजगारी रजिस्टर मुहिम शुरू करने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित बेरोजगारी रजिस्टर मुहिम का शुभारंभ भी करेंगे. उसके बाद वे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
पढ़ें- ऐतिहासिक गरतांग गली का नया स्वरूप तैयार, पर्यटक जल्द कर सकेंगे दीदार
अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पार्टी के तमाम नेताओं से आगामी 2022 के चुनावों की रणनीति को लेकर चर्चा भी करेंगे. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के मौके पर देहरादून पहुंच रहे हैं.