देहरादून: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव आगामी 26-27 तारीख को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. प्रदेश प्रभारी 26 फरवरी की सुबह 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां से वो एनएसयूआई के 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आवास घेराव में भाग लेंगे. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ ही एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन भी प्रदर्शन में शामिल होकर छात्र व युवाओं की लड़ाई को मजबूत करेंगे.
पढ़ें- राजनाथ से मिले त्रिवेंद्र, चौखुटिया में हवाई पट्टी बनाने पर बातचीत
इसी दिन शाम को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा संगम कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. अगले दिन यानी 27 फरवरी को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देहरादून से हरिद्वार पहुंचकर हरकी पैड़ी में गंगा स्नान करेंगे.
पढ़ें- SDRF ने ऋषि गंगा झील के मुहाने को किया चौड़ा, जलस्तर का दबाव हुआ कम
बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव 18 फरवरी को देहरादून पहुंचे थे. तब उन्होंने कार्यक्रम क्रियान्वयन कमेटी की बैठक ली थी. इस समीक्षा बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के अलावा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश के साथ ही कमेटी के अध्यक्ष मनीष खंडूरी भी मौजूद थे.