ETV Bharat / state

Joshimath Sinking: ISRO-NRSC की रिपोर्ट वेबसाइट से 'गायब', कांग्रेस ने उठाए सवाल - जोशीमठ

जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव को लेकर जारी की गई इसरो की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने राज्य और केंद्र सरकार को घेरा है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की सरकार स्वतंत्र एजेंसियों को भी अपनी तरह से चलाना चाहती है. इसीलिए इसरो ने दो दिन पहले जारी की रिपोर्ट को हटा लिया है.

uttarakhand joshimath latest news
गरिमा दसौनी
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 4:14 PM IST

कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने सरकार को घेरा.

देहरादून: उत्तराखंड में दो दिन पहले इसरो के हवाले से यह खबर आई थी कि जोशीमठ की जमीन पिछले 12 दिनों में 5.4 सेंटीमीटर नीचे खिसक गई है. इसके बाद न केवल सरकार बल्कि जोशीमठ के लोगों में भी भय का माहौल बन गया था. लेकिन अब कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार पर ये आरोप लगाया है कि बीजेपी की सरकार स्वतंत्र एजेंसियों को भी अपने तरह से चलाना चाहती है. यही कारण है की इसरो ने अपनी दो दिन पहले वाली रिपोर्ट को हटा लिया है.

कांग्रेस नेता गरिमा दसौनी ने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (National Disaster Management Authority) का एक पात्र जारी किया है, जिसमें तमाम उन इंस्टीट्यूट और एक्सपर्ट एजेंसी को जोशीमठ से जुड़ी जानकारियों को साझा करने से मना किया है और कहा गया है कि किसी भी तरह की रिपोर्ट किसी के साथ शेयर ना करें.

गरिमा का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार क्यों ये सब छुपा रही है और क्यों इन संस्थानों पर अपना डंडा चला रही है. एक तरफ सरकार शुचिता की बात करती है और अब ये सब सरकारें कर रही हैं. कांग्रेस ने कहा है कि सरकार को हकीकत सबके सामने लानी चाहिए, ना कि कुछ छुपाने के लिए ये सब करना पड़े.

धन सिंह रावत ने दी जानकारी: आपको बता दें कि दो दिन पहले इसरो ने कुछ सैटेलाइट तस्वीरें जारी की थी. इन तस्वीरों में इसरो ने दावा किया था कि 12 दिनों में जोशीमठ करीब 5.4 सेंटीमीटर धंसा है. इस पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया था कि उन्होंने इसरो के निदेशक से खुद बात की है. इसरो निदेशक ने बताया है कि खबरों में जो जोशीमठ के धंसने की बात कही जा रही है, वो इसरो का आधिकारिक बयान नहीं है.

जोशीमठ में लगातार हो रहा भू-धंसाव: आपको बता दें कि जोशीमठ में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं. जमीन का धंसाव लगातार हो रहा है. जोशीमठ शहर को औली से जोड़ने वाली 4.15 किलोमीटर लंबी रोपवे भी पूरी तरह अब खतरे की जद में आ गई है. रोपवे के टावर नंबर 1 के पास बीते दिनों दरारें आने के बाद प्रशासन के द्वारा रोपवे के संचालन पर एहतियातन रोक लगा दी गई थी. देर रात प्लेटफॉर्म पर आई दरारों के बाद भविष्य में भी रोपवे के संचालन को लेकर चिंताए बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें- Joshimath Satellite Image: धन सिंह रावत बोले- ISRO देगा अधिकारिक जानकारी, निदेशक से हुई बात

होटलों को गिराया जा रहा: वहीं, होटल मलारी और होटल माउंट व्यू इन को तोड़ने की कार्रवाई जारी है. मजदूर असुरक्षित बने इन दोनों होटलों को तोड़ने के कार्य में लगे हैं. होटल मलारी और होटल माउंट व्यू इन बहुमंजिला इमारतें हैं. इन पर दरार आने के बाद प्रशासन ने इन्हें असुरक्षित घोषित कर दिया था. इसके बाद इन दोनों होटलों को गिराने का फैसला लिया गया है.

कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने सरकार को घेरा.

देहरादून: उत्तराखंड में दो दिन पहले इसरो के हवाले से यह खबर आई थी कि जोशीमठ की जमीन पिछले 12 दिनों में 5.4 सेंटीमीटर नीचे खिसक गई है. इसके बाद न केवल सरकार बल्कि जोशीमठ के लोगों में भी भय का माहौल बन गया था. लेकिन अब कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार पर ये आरोप लगाया है कि बीजेपी की सरकार स्वतंत्र एजेंसियों को भी अपने तरह से चलाना चाहती है. यही कारण है की इसरो ने अपनी दो दिन पहले वाली रिपोर्ट को हटा लिया है.

कांग्रेस नेता गरिमा दसौनी ने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (National Disaster Management Authority) का एक पात्र जारी किया है, जिसमें तमाम उन इंस्टीट्यूट और एक्सपर्ट एजेंसी को जोशीमठ से जुड़ी जानकारियों को साझा करने से मना किया है और कहा गया है कि किसी भी तरह की रिपोर्ट किसी के साथ शेयर ना करें.

गरिमा का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार क्यों ये सब छुपा रही है और क्यों इन संस्थानों पर अपना डंडा चला रही है. एक तरफ सरकार शुचिता की बात करती है और अब ये सब सरकारें कर रही हैं. कांग्रेस ने कहा है कि सरकार को हकीकत सबके सामने लानी चाहिए, ना कि कुछ छुपाने के लिए ये सब करना पड़े.

धन सिंह रावत ने दी जानकारी: आपको बता दें कि दो दिन पहले इसरो ने कुछ सैटेलाइट तस्वीरें जारी की थी. इन तस्वीरों में इसरो ने दावा किया था कि 12 दिनों में जोशीमठ करीब 5.4 सेंटीमीटर धंसा है. इस पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया था कि उन्होंने इसरो के निदेशक से खुद बात की है. इसरो निदेशक ने बताया है कि खबरों में जो जोशीमठ के धंसने की बात कही जा रही है, वो इसरो का आधिकारिक बयान नहीं है.

जोशीमठ में लगातार हो रहा भू-धंसाव: आपको बता दें कि जोशीमठ में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं. जमीन का धंसाव लगातार हो रहा है. जोशीमठ शहर को औली से जोड़ने वाली 4.15 किलोमीटर लंबी रोपवे भी पूरी तरह अब खतरे की जद में आ गई है. रोपवे के टावर नंबर 1 के पास बीते दिनों दरारें आने के बाद प्रशासन के द्वारा रोपवे के संचालन पर एहतियातन रोक लगा दी गई थी. देर रात प्लेटफॉर्म पर आई दरारों के बाद भविष्य में भी रोपवे के संचालन को लेकर चिंताए बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें- Joshimath Satellite Image: धन सिंह रावत बोले- ISRO देगा अधिकारिक जानकारी, निदेशक से हुई बात

होटलों को गिराया जा रहा: वहीं, होटल मलारी और होटल माउंट व्यू इन को तोड़ने की कार्रवाई जारी है. मजदूर असुरक्षित बने इन दोनों होटलों को तोड़ने के कार्य में लगे हैं. होटल मलारी और होटल माउंट व्यू इन बहुमंजिला इमारतें हैं. इन पर दरार आने के बाद प्रशासन ने इन्हें असुरक्षित घोषित कर दिया था. इसके बाद इन दोनों होटलों को गिराने का फैसला लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.