देहरादून: टीएचडीसी को निजी हाथों में सौंपे जाने को लेकर प्रदेश की सियासत में गरमाहट दिख रही है. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं, कांग्रेस ने केंद्र की मोदी और राज्य की त्रिवेंद्र सरकारी की मंशा पर भी कई सवाल खड़े किये हैं.
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरा देश बेच देंगे. उन्होंने कहा कि देश की जनता को मंदिर-मस्जिद का रोना रोते रहेगी. क्योंकि पीएम मोदी ने लोगों को धर्म की अफीम चटा दी है. मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने देश को बर्बादी की ओर धकेल रही है.
पढ़ें- पिथौरागढ़ उपचुनाव: हरदा का सरकार पर निशाना, कहा- देश झेल रहा बेरोजगारी, महंगाई और मंदी की मार
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि मोदी सरकार अब भारत पैट्रोलियम सहित कार्गो कंपनी, शिपिंग कॉरपोरेशन को भी बेचने की तैयारी कर रही है. ऐसे में केंद्र में बैठी मोदी सरकार उत्तराखंड में स्थित टीएचडीसी पर भी नजरें गड़ाये बैठी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार ने टीएचडीसी को छेड़ा तो टिहरी में रहने वाले क्रांतिकारी लोग उत्तराखंड के सीएम और मंत्रियों को घसीट कर सड़कों पर ले आएंगे. उन्होंने कहा कि टीएचडीसी को निजी हाथों में सौंपे जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी सीएम त्रिवेंद्र रावत से इस्तीफे की मांग के साथ समूचे उत्तराखंड के भीतर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी.