देहरादून: डेंगू के बढ़ते मामलों पर कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर 'दून का गुनहगार कौन?'अभियान के तहत सर्वे किया. इसके बाद सर्वे का डाटा मीडिया के साथ साझा किया. साथ ही कांग्रेस ने सीएम धामी लापता का पोस्टर भी जारी किया. कांग्रेस ने कहा राज्य में डेंगू से लोग बेहाल है. इस बीच सीएम धामी गायब हैं. कांग्रेस ने कहा धामी सरकार डेंगू के मामलों को लेकर सजग नहीं हैं.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा 'प्रदेश में डेंगू जैसे कईं गंभीर मुद्दे चल रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री धामी इस पर कोई भी उचित कदम नहीं उठा रहे हैं. जिसे देखकर लग रहा है जैसे प्रदेश के CM लापता हो गए हैं. कांग्रेस ने कहा सीएम धामी का ध्यान चुनावी रैलियों और दिल्ली भ्रमण पर है. जिसके कारण वे राज्य पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
-
प्रदेश में #डेंगू जैसे कईं गंभीर मुद्दे चल रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री धामी द्वारा कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया है।
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसे देखकर लग रहा है जैसे प्रदेश के CM लापता हो गए हैं।#INCUttarakhand #CMDhami pic.twitter.com/vKZtibyvQG
">प्रदेश में #डेंगू जैसे कईं गंभीर मुद्दे चल रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री धामी द्वारा कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया है।
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) September 15, 2023
इसे देखकर लग रहा है जैसे प्रदेश के CM लापता हो गए हैं।#INCUttarakhand #CMDhami pic.twitter.com/vKZtibyvQGप्रदेश में #डेंगू जैसे कईं गंभीर मुद्दे चल रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री धामी द्वारा कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया है।
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) September 15, 2023
इसे देखकर लग रहा है जैसे प्रदेश के CM लापता हो गए हैं।#INCUttarakhand #CMDhami pic.twitter.com/vKZtibyvQG
पढे़ं- उत्तराखंड की राजधानी बनी डेंगू का हॉटस्पॉट, तेजी से बढ़ रहा है संक्रमित मरीजों का आंकड़ा!
उत्तराखंड इन दिनों डेंगू के डंक से जनता बेहाल है. प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में डेंगू फैल चुका है. अभी तक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर और चमोली जिले में डेंगू के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब अल्मोड़ा, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले में भी डेंगू ने दस्तक दे दी है. अभी तक 1300 से अधिक डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 14 मरीजों की मौत हो चुकी है. डराने वाली बात यह है कि राजधानी देहरादून में ही पिछले कुछ दिनों से रोजाना 50 से अधिक डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं.
पढे़ं- उत्तराखंड के 10 जिलों में पैर पसार चुका है डेंगू, 24 घंटे में 53 नए मरीज मिले
बता दें प्रदेश में पिछले कुछ समय से बारिश न होने के चलते डेंगू संक्रमण को रोकने की काफी अधिक संभावना थी. यही वजह है कि उस दौरान डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या सीमित रहती थी, लेकिन प्रदेश के तमाम हिस्सों में हो रही बारिश के चलते प्रदेश में डेंगू के तेजी से फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है. दरअसल, बारिश के चलते घरों के आसपास या फिर घरों में पानी एकत्र हो जाता है. जिसके चलते डेंगू मच्छरों को पनपने की जगह मिल जाती है.