देहरादून: करीब तीन सौ करोड़ की लागत से बने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की बदहाली को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रायपुर में धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की. साथ ही कांग्रेस कार्यकताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश भी व्यक्त किया.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के अनदेखी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि जल्द ही क्रिकेट स्टेडियम को लेकर सरकार ने कोई ठोस पहल नहीं की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा करीब तीन सौ करोड़ की लागत से बनाए गए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बदहाल है.
पढ़ें- हरिद्वार: बिल्केश्वर कॉलोनी में घूमा गजराज, मन भर गया तो लौटा जंगल
उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम पर बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की बदहालव्यवस्थाओं को लेकर स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस से एक दिन पहले धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
पढ़ें- BJP MLA यौन शोषण मामला: पेचीदा हुआ केस, अब विधायक की पत्नी ने उठाया ये कदम
लालचंद शर्मा ने कहा पूर्ववर्ती केंद्र सरकार ने इस स्टेडियम को एक धरोहर के रूप में विकसित किया था. मगर वर्तमान सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. स्टेडियम की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. दर्शकों के बैठने के लिए तैयार की गई कुर्सियां खराब हो रही हैं. उन्होंने कहा इससे पहले इसी स्टेडियम को अफगानिस्तान ने अपना होम ग्राउंड भी बनाया था.
पढ़ें- विधायक की पत्नी ने दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा, लगाए गंभीर आरोप
साथ ही आयरलैंड के साथ उसने इस स्टेडियम में कई अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले थे. हालांकि, स्टेडियम संचालक कंपनी का कहना है कि सरकार ने बीते कुछ महीनों से स्टेडियम में कोविड सेंटर बनाया हुआ है, तब से लेकर उनका कोई कर्मचारी स्टेडियम नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा वर्तमान में सरकार यदि इस स्टेडियम का उपयोग कर रही है तो इसका रखरखाव भी सरकार को करना चाहिए.