देहरादून: लखनऊ में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ यूपी पुलिस द्वारा की गई अभद्रता को लेकर कांग्रेसी काफी आक्रोश में हैं. इसी क्रम में सैकड़ों कांग्रेसियों ने देहरादून के एश्ले हॉल चौक पर पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया और पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ लखनऊ में अभद्रता की गई है. उसका कांग्रेस पार्टी कड़ी शब्दों में निंदा करती है. इसी परिपेक्ष्य में कांग्रेसियों ने पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया है. कांग्रेस सत्ता में बैठे लोगों से कहना चाहती है कि इस लोकतंत्र के अंदर यदि सरकार इस तरह के कृत्य को अंजाम देगी तो निश्चित रूप से लोगों में आक्रोश पनपेगा, जिसके चलते लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
प्रीतम सिंह ने आगे कहा कि यदि पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर पुलिस अभद्रता कर सकती है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश की राजनीति को बीजेपी किस ओर ले जाना चाहती है.
ये भी पढ़ें: दो समिति करेंगी उत्तरायणी मेला का आयोजन, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखाएंगे दम
वहीं कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस ने अंग्रेजों की तोपों के सामने घुटने नहीं टेके तो पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी के दमन के आगे वो क्या झुकेंगे? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी का विरोध गांधीवादी तरीके से करेगी.