ETV Bharat / state

कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल - congress protest

कल्याणकारी योजनाओं के सही तरीके से क्रियान्वयन समेत 15 बिंदुओं को लेकर कांग्रेसियों ने समाज कल्याण विभाग के दफ्तर में जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा.

dehradun news
कांग्रेस का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 9:22 PM IST

देहरादूनः अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस विरोध में उतर गई है. इसी कड़ी में पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता समाज कल्याण विभाग के दफ्तर पहुंचे, जहां पर उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस शासन में शुरू की गई जनहित से जुड़े योजनाओं को त्रिवेंद्र सरकार ने बंद कर दिया है. ऐसे में जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पूर्व विधायक और संसदीय सचिव आवास राजकुमार ने कहा कि छात्रवृत्ति ना मिलने के कारण कई छात्रों को संस्थानों और विद्यालयों से निकाला जा रहा है, जिस कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. साथ ही उन्होंने इसका जिम्मेदार समाज कल्याण विभाग को ठहराया. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग से जारी होने वाली वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन पात्र लोगों को समय पर नहीं मिल पा रहा है. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कांग्रेस का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी तैयार कर रहा इंडियन बटर ट्री पौधे, निकल रहा कोलेस्ट्रॉल फ्री तेल

राजकुमार ने कहा कि अनुसूचित जाति और विधवा महिलाओं की बेटियों के विवाह के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से धनराशि जारी नहीं की जा रही है. जबकि, कांग्रेस शासन में 50 हजार रुपये गरीब बेटियों को शादी के लिए दिए जाते थे. इस योजना को भी गोलमाल कर दिया गया है.

कांग्रेसियों ने अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. वहीं, समाज कल्याण विभाग की ओर से कल्याणकारी योजनाओं में हीलाहवाली होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. साथ ही समाज कल्याण अधिकारियों का घेराव कर प्रदेश भर में आंदोलन करने की बात कही.

देहरादूनः अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस विरोध में उतर गई है. इसी कड़ी में पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता समाज कल्याण विभाग के दफ्तर पहुंचे, जहां पर उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस शासन में शुरू की गई जनहित से जुड़े योजनाओं को त्रिवेंद्र सरकार ने बंद कर दिया है. ऐसे में जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पूर्व विधायक और संसदीय सचिव आवास राजकुमार ने कहा कि छात्रवृत्ति ना मिलने के कारण कई छात्रों को संस्थानों और विद्यालयों से निकाला जा रहा है, जिस कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. साथ ही उन्होंने इसका जिम्मेदार समाज कल्याण विभाग को ठहराया. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग से जारी होने वाली वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन पात्र लोगों को समय पर नहीं मिल पा रहा है. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कांग्रेस का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी तैयार कर रहा इंडियन बटर ट्री पौधे, निकल रहा कोलेस्ट्रॉल फ्री तेल

राजकुमार ने कहा कि अनुसूचित जाति और विधवा महिलाओं की बेटियों के विवाह के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से धनराशि जारी नहीं की जा रही है. जबकि, कांग्रेस शासन में 50 हजार रुपये गरीब बेटियों को शादी के लिए दिए जाते थे. इस योजना को भी गोलमाल कर दिया गया है.

कांग्रेसियों ने अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. वहीं, समाज कल्याण विभाग की ओर से कल्याणकारी योजनाओं में हीलाहवाली होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. साथ ही समाज कल्याण अधिकारियों का घेराव कर प्रदेश भर में आंदोलन करने की बात कही.

Intro:सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण को लेकर चलाई जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग में जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया।
summary- कल्याणकारी योजनाओं के सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं होने की सूरत मे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 15 बिंदुओ को लेकर समाज कल्याण विभाग मे जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया।


Body: पूर्व विधायक और संसदीय सचिव आवास राजकुमार ने कहा कि आज छात्रवृत्ति ना मिलने के कारण कई छात्रों को संस्थानों और विद्यालयों से निकाला जा रहा है जिस कारण छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है, इसके लिए सीधे तौर पर समाज कल्याण विभाग जिम्मेदार है। समाज कल्याण विभाग से जारी होने वाली वृद्धावस्था पेंशन ,विधवा पेंशन ,विकलांग पेंशन पात्र लोगों को समय पर पेंशन नहीं मिलने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजकुमार ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं विधवा महिलाओं की पुत्रियों के विवाह के लिए समाज कल्याण विभाग काफी समय से धनराशि जारी नहीं कर रहा है, जबकि कांग्रेस शासन मे 50 हजार रुपए गरीब बेटियों को शादी के लिए दिए जाते थे, इस योजना को भी गोलमाल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी जितनी भी योजनाएं कांग्रेस शासन में चलाई गई थी वो सब योजनाएं बंद कर दी गई हैं।
बाइट- राजकुमार ,पूर्व विधायक ,कांग्रेस


Conclusion: प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा, इस दौरान कांग्रेस ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समाज कल्याण विभाग ने कल्याणकारी योजनाओं में हीला हवाली करने की कोशिश करी तो आगामी समय मे प्रत्येक जिले में समाज कल्याण अधिकारियों का घेराव करके प्रदेश भर में आंदोलन चलाया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.