ETV Bharat / state

शराब की ओवर रेटिंग पर भड़की यूथ कांग्रेस, जिला आबकारी ऑफिस में किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 17, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 11:17 PM IST

शराब की ओवर रेटिंग से नाराज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला आबकारी कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया.

Congress
शराब की ओवर रेटिंग पर भड़की कांग्रेस

देहरादून: शराब की ओवर रेटिंग से नाराज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला आबकारी कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आबकारी अधिकारियों और शराब व्यापारियों के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया. यूथ कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रॉबिन त्यागी ने कहा कि जिले के प्रत्येक ठेकों में शराब के अधिक दाम वसूले जा रहे हैं.

शराब की ओवर रेटिंग पर भड़की कांग्रेस

ये भी पढ़ें: कुंभ से पहले हरकी पौड़ी को लेकर ये बड़ा फैसला ले सकती है त्रिवेंद्र सरकार

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तराखंड सरकार ने जो समय दुकानों के लिए निर्धारित किया है, उसकी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दुकानें देर रात तक खुलती हैं और जमकर शराब की बिक्री की जाती है. काफी समय से कांवली क्षेत्र के लोग शराब के ठेके को हटाने की मांग करते आ रहे हैं. इस संबंध में कई बार ज्ञापन दिया गया लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. यूथ कांग्रेस ने आबकारी विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले समय में कांग्रेस सभी ठेके बंद कराने की मुहिम चलाएगी.

देहरादून: शराब की ओवर रेटिंग से नाराज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला आबकारी कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आबकारी अधिकारियों और शराब व्यापारियों के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया. यूथ कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रॉबिन त्यागी ने कहा कि जिले के प्रत्येक ठेकों में शराब के अधिक दाम वसूले जा रहे हैं.

शराब की ओवर रेटिंग पर भड़की कांग्रेस

ये भी पढ़ें: कुंभ से पहले हरकी पौड़ी को लेकर ये बड़ा फैसला ले सकती है त्रिवेंद्र सरकार

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तराखंड सरकार ने जो समय दुकानों के लिए निर्धारित किया है, उसकी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दुकानें देर रात तक खुलती हैं और जमकर शराब की बिक्री की जाती है. काफी समय से कांवली क्षेत्र के लोग शराब के ठेके को हटाने की मांग करते आ रहे हैं. इस संबंध में कई बार ज्ञापन दिया गया लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. यूथ कांग्रेस ने आबकारी विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले समय में कांग्रेस सभी ठेके बंद कराने की मुहिम चलाएगी.

Last Updated : Mar 17, 2020, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.