मसूरी: कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने मसूरी में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. कहा कि देश की बैकिंग सेक्टर द्वारा कई हजार करोड़ रुपए का घोटाले किए जा रहे हैं और मोदी सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद से जनता का बैंक पर से विश्वास खत्म हो चुका है. अब लोग बैंक की जगह घरों पर पैसा रखना ज्यादा सुरक्षित मानने लगे हैं.
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि जहां किसानों की कर्ज माफ नहीं हुई. जबकि बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिए गए. उन्होंने कहा कि देश बदहाली से गुजर रहा है. उत्तराखंड का भी हाल बेहाल है. उत्तराखंड पर 5 हजार करोड़ का कर्जा है. सरकार पर कर्मचारियों की तनख्वाह देने के लिए पैसा तक नहीं है. हालात ये है कि प्रदेश में शराब, भू और खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है. जबकि, सरकार आंखे बंद कर किनारा कर चुकी है.
पढ़ेंः सीएम त्रिवेंद्र ने तोड़ी 18 सालों से चली आ रही परंपरा, आंदोलनकारियों ने बताया शहीदों का अपमान
प्रेसवार्ता में मौजूद कांग्रेस के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने बताया कि देश के किसान लगातार आत्महत्या कर रहा है. लेकिन सरकार मौन है. साल 2014 में बैंकों का एनपीए 239 लाख करोड़ था जो भारत सरकार के गलत फैसलों के कारण 2019 में बढ़कर 939 लाख करोड़ हो गया. जोत सिंह गुनसोला ने आगे कहा कि पिछले पांच सालों में केंद्र की मोदी सरकार ने भारत के बैंकिंग सेक्टर को पूरी तरह से प्रभावित किया है. घोटाले की रफ्तार में तेजी आ गई है. लेकिन दुर्भाग्यवश इसे रोकने के लिए सरकार का प्रयास बिल्कुल भी नहीं दिखता. जोत सिंह ने कहा कि नोटबंदी के दौरान भारत के गरीब और मध्यम तबके के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. लेकिन नीरव मोदी, ललित मोदी और विजय माल्या जैसे लोग भारत सरकार के संरक्षण में लेकर उड़नछू हो गए. इसलिए कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर पूरे देश में जन जागरण अभियान चलाकर देश की जनता को भारत सरकार की जनविरोधी कारनामों से अवगत कराएगी.