ऋषिकेश: गुमानीवाला ग्रामसभा के पास एक निर्माणाधीन भवन को सील करने पर हंगामा हो गया. एमडीडीए के अधिकारियों को सीलिंग के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव किया. आरोप लगाया कि बीजेपी कांग्रेसियों को निशाना बना रही है. हंगामे के बीच प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भवन को सील कर दिया.
कांग्रेस ने किया विरोध: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा टीम के साथ गुमानीवाला पहुंचे. यहां हरिद्वार बाईपास मार्ग पर उन्होंने कांग्रेस नेता मनोज गुसाईं की निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील करने की प्रक्रिया शुरू की, तो कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर आ धमके. उन्होंने प्राधिकरण की कार्रवाई का जमकर विरोध किया. कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने एक बीजेपी के नेता के इशारे पर यह कार्रवाई होना बताया. विरोध के दौरान उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
पढ़ें-मसूरी पालिका के अवैध निर्माण पर एमडीडीए की कार्रवाई, तीन दुकानों को किया ध्वस्त!
एमडीडीए के सहायक अभियंता ने कही ये बात: सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि बगैर अनुमति के भवन का निर्माण किया जा रहा है. इस बाबत निर्माणकर्ता मनोज गुसाईं को चार दफा प्राधिकरण ने नोटिस भी जारी किया, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. लिहाजा, बिल्डिंग को सील करना पड़ा.गुमानीवाला क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान अधिकारियों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गहमा-गहमी भी हुई. उन्होंने बताया कि मनसा देवी फाटक के पास भी अवैध निर्माण किया जा रहा है. कार्रवाई नहीं करने पर उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को जमकर खरीखोटी सुनाई. वहीं निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों को सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा ने काम रोकने के लिए कहा. विरोध करने वाले लोगों से शिकायत भी मांगी. बताया कि शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-नियमों को ताक पर रखकर हो रहा निर्माण, बिल्डर पर धमकाने का आरोप
दो दर्जन और निर्माण होंगे सील: आमबाग और विस्थापित क्षेत्र में एमडीडीए की कार्रवाई अभी पूरी नहीं हुई है. छह निर्माणाधीन भवनों की सीलिंग के बाद करीब 24 से ज्यादा लोगों की लिस्ट प्राधिकरण ने तैयार की है. सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा के मुताबिक इन सभी ने नियमों को उल्लंघन कर भवनों का निर्माण किया जा रहा है. मंगलवार से यहां सीलिंग की कार्रवाई होगी. ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया को भी प्राधिकरण अब अमल में लाएगी.