मसूरीः उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election) होने हैं. ऐसे में चुनाव नजदीक आते ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. साथ ही सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की ओर से भी सभी 70 विधानसभाओं में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. जो हर विधानसभा में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने का काम कर रहे हैं. साथ ही पनप रही गुटबाजी को भी खत्म करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. जिससे आगामी चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन कर सके और चुनाव जीतकर सरकार बना सके.
मसूरी में भी कांग्रेस पर्यवेक्षक (Congress observer) सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी की गतिविधियों और प्रत्याशी के बारे में जानकारी ले रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी पार्टी को मजबूत करने के लिए सुझाव मांगे गए हैं. पर्यवेक्षक कार्यकर्ताओं से टिकट मांग रहे लोगों के बारे में भी विस्तृत जानकारी जुटा रहे हैं. जिससे वो अपने विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश प्रभारी को सौंप सकें. माना जा रहा है कि दिसंबर अंत तक कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में होने वाले चुनाव को लेकर सभी 70 विधानसभाओं में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी. जिससे प्रत्याशी अपने विधानसभा में मेहनत कर सकें.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में कांग्रेस में दावेदारों की संख्या बढ़ी, टिकट की जुगत में अंतर्कलह की आशंका
उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावाः कांग्रेस पर्यवेक्षकों का कहना है कि साल 2022 कांग्रेस (Uttarakhand Congress) का है. जिस तरीके से प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार खनन, शराब एवं भू-माफिया सक्रिय हैं. उससे जनता का बीजेपी सरकार से पूरी तरीके से विश्वास उठ गया है. इस बार प्रदेश की जनता कांग्रेस की तरफ देख रही है और उनका पूरा विश्वास है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः ...तो इसलिए चुनी कर्नल कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा सीट, त्रिकोणीय होगा मुकाबला
मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहींः मसूरी विधानसभा से टिकट मांग रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है. कार्यकर्ताओं में मतभेद हो सकता है, लेकिन मनभेद नहीं है. सभी कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में सभी लोगों ने आगामी चुनाव 2022 के लिए कमर कस ली है और जिसको भी पार्टी टिकट देगी, सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उसके लिए काम करेंगे. जिससे वो विजय हो सके और उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बना सके.