ETV Bharat / state

संबित पात्रा को 'ट्रिलियन' पर घेरने वाले वल्लभ बोले, इनोवा में बैठने लायक होगी बीजेपी विधायकों की संख्या - Uttarakhand Assembly Election 2022

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की वर्चुअल रैली के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा ने एक इनोवा कर लेनी चाहिए, क्योंकि इनोवा में बैठने से ज्यादा उनके पास विधायक नहीं होंगे.

congress national spokesperson
गौरव वल्लभ से खास बातचीत
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 6:52 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान को धार देने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मेन‍िफेस्‍टो लॉन्च कर दिया है, जिसके बाद उन्होंने वर्चुअली एक रैली को संबोधित किया. वहीं प्रियंका गांधी की रैली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है. रैली को लेकर ईटीवी भारत ब्यूरो चीफ किरनकांत शर्मा ने कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ से खास बातचीत की.

भाजपा को कर लेना चाहिए इनोवा: राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ से जब प्रियंका गांधी के रैली और संबोधन से प्रदेश में क्या फर्क पड़ेगा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या डबल डिजिट में नहीं होगी, ऐसा वे दावा करते हैं. उन्होंने कहा कि आज एक लाख लोग डिजिटल माध्यम से रैली से जुड़े. युवाओं, महिलाओं और किसानों के द्वारा 'उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र' को ताकत मिल रही है. प्रियंका गांधी ने जो कार्यकर्ताओं में जोश भरा है, उसके बाद भाजपा ने एक इनोवा कर लेनी चाहिए. क्यों कि इनोवा में बैठने से ज्यादा उनके पास विधायक नहीं होंगे.

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ से खास बातचीत.

पढ़ें-प्रियंका गांधी ने लॉन्च किया कांग्रेस का मेनिफेस्टो, महिलाओं को 40% सरकारी नौकरी, पुलिस भर्ती, फ्री बस सर्विस का वादा

कांग्रेस से जुड़ रहे लोग: उन्होंने कहा कि उत्तराखंड चारधाम, चारकाम, उत्तराखंडी स्वाभिमान, चार लाख को रोजगार, पांच लाख परिवारों को चालीस हजार रुपए प्रतिवर्ष, गैस सिलेंडर के दाम 500 के अंदर और हर गांव, हर द्वार स्वास्थ्य सुविधा का संकल्प कांग्रेस ने लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से लोग लगातार जुड़ रहे हैं.

पढ़ें- ETV BHARAT से बोलीं प्रियंका गांधी, वोट से पहले जनता देखे उनके लिए किसने क्या किया?

गौर हो कि आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने देहरादून पहुंचकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में 'उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र' को जारी किया. कांग्रेस के इस प्रतिज्ञा पत्र में बिजली, पानी, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई चुनावी मुद्दे शामिल हैं. इस दौरान प्रियंका ने कहा कि, इस घोषणा पत्र को प्रतिज्ञा पत्र इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसका मतलब है कि इसमें लिखी एक-एक बात को पूरा किया जाएगा.

आपको बता दें कि गौरव वल्लभ कांग्रेस के उन प्रवक्ताओं में शामिल हैं जो तमाम डिबेटों में बीजेपी प्रवक्ताओं का सामना करते हैं. वल्लभ तब चर्चाओं में आए थे जब उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से एक कार्यक्रम के दौरान ट्रिलियन में कितने जीरो आते हैं ये सवाल पूछ लिया था और उसका बीजेपी प्रवक्ता जवाब नहीं दे पाए थे. इसी कार्यक्रम के बाद गौरव वल्लभ रातों-रात कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ताओं में शामिल हो गए.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान को धार देने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मेन‍िफेस्‍टो लॉन्च कर दिया है, जिसके बाद उन्होंने वर्चुअली एक रैली को संबोधित किया. वहीं प्रियंका गांधी की रैली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है. रैली को लेकर ईटीवी भारत ब्यूरो चीफ किरनकांत शर्मा ने कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ से खास बातचीत की.

भाजपा को कर लेना चाहिए इनोवा: राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ से जब प्रियंका गांधी के रैली और संबोधन से प्रदेश में क्या फर्क पड़ेगा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या डबल डिजिट में नहीं होगी, ऐसा वे दावा करते हैं. उन्होंने कहा कि आज एक लाख लोग डिजिटल माध्यम से रैली से जुड़े. युवाओं, महिलाओं और किसानों के द्वारा 'उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र' को ताकत मिल रही है. प्रियंका गांधी ने जो कार्यकर्ताओं में जोश भरा है, उसके बाद भाजपा ने एक इनोवा कर लेनी चाहिए. क्यों कि इनोवा में बैठने से ज्यादा उनके पास विधायक नहीं होंगे.

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ से खास बातचीत.

पढ़ें-प्रियंका गांधी ने लॉन्च किया कांग्रेस का मेनिफेस्टो, महिलाओं को 40% सरकारी नौकरी, पुलिस भर्ती, फ्री बस सर्विस का वादा

कांग्रेस से जुड़ रहे लोग: उन्होंने कहा कि उत्तराखंड चारधाम, चारकाम, उत्तराखंडी स्वाभिमान, चार लाख को रोजगार, पांच लाख परिवारों को चालीस हजार रुपए प्रतिवर्ष, गैस सिलेंडर के दाम 500 के अंदर और हर गांव, हर द्वार स्वास्थ्य सुविधा का संकल्प कांग्रेस ने लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से लोग लगातार जुड़ रहे हैं.

पढ़ें- ETV BHARAT से बोलीं प्रियंका गांधी, वोट से पहले जनता देखे उनके लिए किसने क्या किया?

गौर हो कि आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने देहरादून पहुंचकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में 'उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र' को जारी किया. कांग्रेस के इस प्रतिज्ञा पत्र में बिजली, पानी, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई चुनावी मुद्दे शामिल हैं. इस दौरान प्रियंका ने कहा कि, इस घोषणा पत्र को प्रतिज्ञा पत्र इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसका मतलब है कि इसमें लिखी एक-एक बात को पूरा किया जाएगा.

आपको बता दें कि गौरव वल्लभ कांग्रेस के उन प्रवक्ताओं में शामिल हैं जो तमाम डिबेटों में बीजेपी प्रवक्ताओं का सामना करते हैं. वल्लभ तब चर्चाओं में आए थे जब उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से एक कार्यक्रम के दौरान ट्रिलियन में कितने जीरो आते हैं ये सवाल पूछ लिया था और उसका बीजेपी प्रवक्ता जवाब नहीं दे पाए थे. इसी कार्यक्रम के बाद गौरव वल्लभ रातों-रात कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ताओं में शामिल हो गए.

Last Updated : Feb 2, 2022, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.