देहरादून: राजधानी देहरादून में पिछले एक महीने से डेंगू का प्रकोप चल रहा है, जो अब चरम स्तर पर पहुंच गया है. डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हरिद्वार रोड स्थित कचहरी परिसर की बाउंड्री वॉल से लगे खुले नाले के पास पहुंचे और डेंगू के फैलाव के लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी के कार्यों को जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने कहा कि शहर में खुदी पड़ी सड़कें और नाले तथा जल भराव की वजह से डेंगू विकराल रूप धारण करता जा रहा है. उन्होंने बताया कि ठीक 1 महीना पहले उन्होंने दून अस्पताल का दौरा करके स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और जिला प्रशासन को डेंगू के व्यापक फैलाव को लेकर चेताया था. लेकिन उनकी चेतावनी को अनसुना कर दिया गया. कांग्रेस नेता ने कहा कि कहने को तो ट्रिपल इंजन की सरकार है, लेकिन तीनों इंजन ठप पड़ गए हैं. उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और नगर निगम को मुख्य रूप से डेंगू के फैलाव के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
ये भी पढ़ेंः डेंगू का हॉट स्पाट बन रहा देहरादून, अब तक 640 मरीज हुए संक्रमित, सभी अस्पताल फुल
उधर पौड़ी के कोटद्वार में आपदा के बाद क्षेत्र में फैली गंदगी के कारण कई बिमारियों व डेंगू का खतरा बना हुआ है. कोटद्वार में डेंगू से दो लोगों की जान जा चुकी है. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोटद्वार भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र रावत के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने नगर निगम महापौर का पुतला दहन किया. विरेंद्र रावत ने कहा कि नगर निगम द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए सफाई व कीटनाशक दवाई का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. नगर निगम द्वारा पूर्व में करोड़ों रुपए की खरीदी गई फॉगिंग मशीन खराब पड़ी है. जल्द ही अगर डेंगू रोकथाम के लिए तत्काल कार्रवाई नहीं की तो भाजपा कार्यकर्ता नगर कार्यालय में अनशन करने पर मजबूर होंगे.