देहरादून: कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए उत्तराखंड सरकार ने शनिवार और रविवार को हरिद्वार समेत चार शहरों में पूर्ण लॉकडाउन लगाया था. यहीं कारण है कि शवरात्रि पर हरिद्वार के सभी मंदिर बंद थे. किसी को मंदिर में जाने की अनुमति नहीं थी. बावजूद इसके हरिद्वार के दक्ष मंदिर में शवरात्रि के अवसर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने पूजा-अर्चना की थी. जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार एक बार फिर कांग्रेस के निशाने पर आ गई है. कांग्रेस ने इस मामले में दोनों नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रशासन भेदभाव करते हुए दोहरे मापदंड अपना रहा है. एक तरफ छोटी-छोटी बातों पर विपक्ष के नेताओं के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन और आपदा प्रबंधन कानून को तोड़ने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जबकि दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री और सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सारे नियम तोड़ते हुए कानून का उल्लंघन कर रहे है, लेकिन उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है.
पढ़ें- नाबालिग रेप मामला: बढ़ सकती है प्रणव पांड्या की मुश्किलें, पीड़िता के वकील ने HC में दायर की याचिका
धस्माना ने कहा कि बीजेपी के नेता बीते रोज बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए हरिद्वार में संतों से मुलाकात कर रहे थे. मुख्यमंत्री इसका जवाब दे कि पुलिस और प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की.