डोईवालाः देहरादून के डोईवाला विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह के पक्ष में कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने क्षेत्र की जनता से वोट की अपील की. इस दौरान प्रीतम सिंह ने पिछली कांग्रेस सरकार के कामों के बारे में जनता को बताया साथ ही भाजपा सरकार पर कई आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता को छलने का काम किया है. जो वादे किए थे, सब झूठे साबित हुए. महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता त्रस्त है.
कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने डोईवाला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की और कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई व बेरोजगारी ने जनता की कमर तोड़ दी है. केंद्र सरकार ने किसानों पर तीन काले कानून थोपकर मारने का काम किया है.
प्रीतम सिंह ने कहा कि अगर बेरोजगारी, महंगाई को दूर करना है तो 2022 के इस चुनाव में कांग्रेस को वोट करें और कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं. प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जो वादे मोदी सरकार ने जनता से किए थे, सब झूठे साबित हुए. अब केंद्र सरकार हिन्दू मुस्लिम की राजनीति कर रही है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: बच्चे ने दूर की हरीश रावत की चुनावी टेंशन, हरदा ने गोद में घुमाया
रमोला के लिए प्रीतम का जनसंपर्कः ऋषिकेश विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस प्रीतम सिंह ऋषिकेश पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आईडीपीएल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. साथ ही कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने जीत के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उस लक्ष्य पर कांग्रेस पहुंचने जा रही है. कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर है.
प्रीतम सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि भाजपा ने विकास को राज्य में गति दी होती तो उन्हें तीन मुख्यमंत्री बदलने की जरूरत नहीं पड़ती. प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार को शराब, खनन और भू माफिया संचालित कर रहे हैं. हरिद्वार कुंभ में हुए बड़े घोटाले से समझा जा सकता है कि सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में किस तरह से फंसी हुई है.