ETV Bharat / state

राहुल गांधी के खिलाफ विवादित पोस्टर वॉर मामले में DGP से मिले कांग्रेस नेता, कानूनी कार्रवाई की मांग - कांग्रेस नेता

राहुल गांधी के खिलाफ पोस्टर वॉर मामले में कांग्रेस नेताओं ने आज DGP से मुलाकात की. कांग्रेस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

congress-leader-meets-dgp-in-controversial-poster-case-against-congress
राहुल गांधी के खिलाफ पोस्टर वॉर मामले में DGP ने मिले कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 4:27 PM IST

देहरादून: राहुल गांधी सहित कांग्रेस के खिलाफ देहरादून में पोस्टरबाजी करने के मामले को लेकर बुद्धवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व विधायक राजकुमार सहित कई वरिष्ठ नेता पुलिस मुख्यालय पहुंचे. सभी ने इस मामले में DGP अशोक कुमार से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को शिकायती पत्र देते हुए 16 दिसंबर को देहरादून में राहुल गांधी की चुनावी रैली से लेकर वर्तमान तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में पार्टी के खिलाफ विवादित शब्दों का इस्तेमाल कर पोस्टरबाजी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस ने इसे सुनियोजित तरीके से पार्टी को बदनाम करने की साजिश बताया.

डीजीपी से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस नेता दिनेश अग्रवाल ने कहा राहुल गांधी की रैली के लेकर अब तक जिस तरह से शहर के अलग-अलग इलाकों में अपमानजनक शब्द लिखकर सुनियोजित तरीके से राहुल गांधी के खिलाफ पोस्टर बैनर लगाए जा रहे हैं, यह सरासर राष्ट्रीय पार्टी को बदनाम करने की साजिश है. इतना ही नहीं दिनेश अग्रवाल में कहा यह कारनामा कांग्रेस पर सीधे तौर पर अटैक करने जैसा है. कांग्रेस नेताओं ने कहा इससे पहले भी प्रियंका गांधी के खिलाफ इसी तरह की पोस्टरबाजी की गई थी. उसकी शिकायत पर भी आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

राहुल गांधी के खिलाफ विवादित पोस्टर वॉर मामले में DGP से मिले कांग्रेस नेता

पढ़ें- मैच का साइड इफेक्ट: कल मैच विनिंग 14 रन बनाकर नाबाद रहे थे CM धामी, आज हाथ पर चढ़ा प्लास्टर


इतने बड़े षड्यंत्र की खबर जिला प्रशासन को क्यों नहीं: कांग्रेस नेताओं ने सीधे तौर पर पुलिस और प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि शहर भर में कई जगह सीसीटीवी इंटेलिजेंस की टीम और अन्य सुरक्षा निगरानी की दस्ते मौजूद हैं. इसके बावजूद प्रशासन को इस तरह के षड्यंत्र की जानकारी नहीं है. कांग्रेसियों के मुताबिक देर रात के समय पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र के तहत और अपशब्दों वाले पोस्टर लगाए जा रहे हैं. यह एक गंभीर मामला है. पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा जिन भी लोगों ने इस तरह की हिमाकत की है उनकी पुलिस को पहचान करनी चाहिए. जिसके बाद जल्द से जल्द उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए.

पढ़ें- कांग्रेस में मगरमच्छ कौन? किसने बांधे हरीश रावत के हाथ-पैर? कहा- बहुत हो गया, अब विश्राम का समय

उधर इस पोस्टरबाजी के मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने देहरादून एसपी सिटी को जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

क्या था मामला: बता दें देहरादून में राहुल गांधी की चुनावी रैली के दौरान सीडीएस के कट आउट लगने के बाद कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर वॉर शुरू हो गया था. इसी को लेकर कुछ अज्ञात लोगों ने कांग्रेस को लेकर विवादित शब्द लिखते हुए देहरादून शहर में बैनर-पोस्टर लगाए थे. जिसके बाद से ही कांग्रेस लगातार इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रही है.

देहरादून: राहुल गांधी सहित कांग्रेस के खिलाफ देहरादून में पोस्टरबाजी करने के मामले को लेकर बुद्धवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व विधायक राजकुमार सहित कई वरिष्ठ नेता पुलिस मुख्यालय पहुंचे. सभी ने इस मामले में DGP अशोक कुमार से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को शिकायती पत्र देते हुए 16 दिसंबर को देहरादून में राहुल गांधी की चुनावी रैली से लेकर वर्तमान तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में पार्टी के खिलाफ विवादित शब्दों का इस्तेमाल कर पोस्टरबाजी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस ने इसे सुनियोजित तरीके से पार्टी को बदनाम करने की साजिश बताया.

डीजीपी से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस नेता दिनेश अग्रवाल ने कहा राहुल गांधी की रैली के लेकर अब तक जिस तरह से शहर के अलग-अलग इलाकों में अपमानजनक शब्द लिखकर सुनियोजित तरीके से राहुल गांधी के खिलाफ पोस्टर बैनर लगाए जा रहे हैं, यह सरासर राष्ट्रीय पार्टी को बदनाम करने की साजिश है. इतना ही नहीं दिनेश अग्रवाल में कहा यह कारनामा कांग्रेस पर सीधे तौर पर अटैक करने जैसा है. कांग्रेस नेताओं ने कहा इससे पहले भी प्रियंका गांधी के खिलाफ इसी तरह की पोस्टरबाजी की गई थी. उसकी शिकायत पर भी आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

राहुल गांधी के खिलाफ विवादित पोस्टर वॉर मामले में DGP से मिले कांग्रेस नेता

पढ़ें- मैच का साइड इफेक्ट: कल मैच विनिंग 14 रन बनाकर नाबाद रहे थे CM धामी, आज हाथ पर चढ़ा प्लास्टर


इतने बड़े षड्यंत्र की खबर जिला प्रशासन को क्यों नहीं: कांग्रेस नेताओं ने सीधे तौर पर पुलिस और प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि शहर भर में कई जगह सीसीटीवी इंटेलिजेंस की टीम और अन्य सुरक्षा निगरानी की दस्ते मौजूद हैं. इसके बावजूद प्रशासन को इस तरह के षड्यंत्र की जानकारी नहीं है. कांग्रेसियों के मुताबिक देर रात के समय पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र के तहत और अपशब्दों वाले पोस्टर लगाए जा रहे हैं. यह एक गंभीर मामला है. पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा जिन भी लोगों ने इस तरह की हिमाकत की है उनकी पुलिस को पहचान करनी चाहिए. जिसके बाद जल्द से जल्द उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए.

पढ़ें- कांग्रेस में मगरमच्छ कौन? किसने बांधे हरीश रावत के हाथ-पैर? कहा- बहुत हो गया, अब विश्राम का समय

उधर इस पोस्टरबाजी के मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने देहरादून एसपी सिटी को जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

क्या था मामला: बता दें देहरादून में राहुल गांधी की चुनावी रैली के दौरान सीडीएस के कट आउट लगने के बाद कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर वॉर शुरू हो गया था. इसी को लेकर कुछ अज्ञात लोगों ने कांग्रेस को लेकर विवादित शब्द लिखते हुए देहरादून शहर में बैनर-पोस्टर लगाए थे. जिसके बाद से ही कांग्रेस लगातार इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रही है.

Last Updated : Dec 22, 2021, 4:27 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.