ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने उठाए बीजेपी पर सवाल, बोले- घमंड में सरकार, जनता देगी जवाब - धनौल्टी विधानसभा सीट

कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 60 प्लस सीट की बात कर रही है, जो बीजेपी के घमंड को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि 5 साल तक भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को गुमराह कर झूठ बोलने का काम किया है, जिसका जनता चुनाव में बखूबी जवाब देगी.

Jot singh bisht targeted bjp govt
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने उठाए बीजेपी पर उठाए सवाल.
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 7:29 AM IST

Updated : Jan 13, 2022, 9:40 AM IST

मसूरी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और धनौल्टी विधानसभा के संभावित प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बिष्ट ने कहा कि धनौल्टी विधानसभा की जनता इस बार परिवर्तन करने जा रही है.

उन्होंने कहा कि 2017 में प्रदेश की जनता ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत की सरकार दी थी. साथ ही धनौल्टी विधानसभा से एक निर्दलीय व्यक्ति पर विश्वास करते हुए विधायक बनाया लेकिन विधायक बनने के बाद प्रीतम सिंह पंवार ने क्षेत्र का विकास नहीं किया. साथ ही विधायक निधि की अपने खास लोगों में बंदरबांट की. आज भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर विकास देखने को ही नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि आखिरी समय पर निर्दलीय विधायक ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा परंतु भारतीय जनता पार्टी ने भी क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया, इसका जवाब 2022 में जनता देने जा रही है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने उठाए बीजेपी पर उठाए सवाल.

जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में धनौल्टी विधानसभा में डिग्री कॉलेज से लेकर तहसील बनाई गई. थोलदार क्षेत्र को ओबीसी का दर्जा दिया गया. कांग्रेस सरकार ने स्वास्थ्य शिक्षा और सड़क पर पुरजोर तरीके से काम किया गया, लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार ने धनौल्टी के विकास के लिए कांग्रेस के कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं को बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 60 प्लस सीट की बात कर रही है जो भाजपा के घमंड को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि 5 साल तक भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को गुमराह कर झूठ बोलने का काम किया है, जो जनता भी जानती है.

पढ़ें- किशोर उपाध्याय पर हुई कार्रवाई पर हरीश रावत बोले, बीजेपी नेताओं से उनका मिलना मुझे भी अटपटा लगा

वहीं, इस बार जनता मोदी के नाम पर गुमराह नहीं होने वाली है. उन्होंने कहा कि लोगों को महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के साथ खनन, भूमि और शराब माफिया को संरक्षण देने वाली सरकार दिखाई दे रही है, जिसमें लोगों को अपने बच्चों के भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है. ऐसे में 2022 में एक बार फिर उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. जिससे कि प्रदेश के साथ पहाड़ी क्षेत्रों का विकास हो सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने आदर्श आचार संहिता लगने के बाद भी सत्ता का दुरुपयोग बैकडोर से नियुक्ति करने का काम किया है.

मसूरी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और धनौल्टी विधानसभा के संभावित प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बिष्ट ने कहा कि धनौल्टी विधानसभा की जनता इस बार परिवर्तन करने जा रही है.

उन्होंने कहा कि 2017 में प्रदेश की जनता ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत की सरकार दी थी. साथ ही धनौल्टी विधानसभा से एक निर्दलीय व्यक्ति पर विश्वास करते हुए विधायक बनाया लेकिन विधायक बनने के बाद प्रीतम सिंह पंवार ने क्षेत्र का विकास नहीं किया. साथ ही विधायक निधि की अपने खास लोगों में बंदरबांट की. आज भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर विकास देखने को ही नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि आखिरी समय पर निर्दलीय विधायक ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा परंतु भारतीय जनता पार्टी ने भी क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया, इसका जवाब 2022 में जनता देने जा रही है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने उठाए बीजेपी पर उठाए सवाल.

जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में धनौल्टी विधानसभा में डिग्री कॉलेज से लेकर तहसील बनाई गई. थोलदार क्षेत्र को ओबीसी का दर्जा दिया गया. कांग्रेस सरकार ने स्वास्थ्य शिक्षा और सड़क पर पुरजोर तरीके से काम किया गया, लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार ने धनौल्टी के विकास के लिए कांग्रेस के कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं को बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 60 प्लस सीट की बात कर रही है जो भाजपा के घमंड को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि 5 साल तक भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को गुमराह कर झूठ बोलने का काम किया है, जो जनता भी जानती है.

पढ़ें- किशोर उपाध्याय पर हुई कार्रवाई पर हरीश रावत बोले, बीजेपी नेताओं से उनका मिलना मुझे भी अटपटा लगा

वहीं, इस बार जनता मोदी के नाम पर गुमराह नहीं होने वाली है. उन्होंने कहा कि लोगों को महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के साथ खनन, भूमि और शराब माफिया को संरक्षण देने वाली सरकार दिखाई दे रही है, जिसमें लोगों को अपने बच्चों के भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है. ऐसे में 2022 में एक बार फिर उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. जिससे कि प्रदेश के साथ पहाड़ी क्षेत्रों का विकास हो सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने आदर्श आचार संहिता लगने के बाद भी सत्ता का दुरुपयोग बैकडोर से नियुक्ति करने का काम किया है.

Last Updated : Jan 13, 2022, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.