ETV Bharat / state

बजट को लेकर कांग्रेस का निशाना, कहा- सरकार ने किसानों और बेरोजगारों को किया नजरअंदाज - उत्तराखंड समाचार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश किया. पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हीरा सिंह बिष्ट ने बजट को निराशाजनक बताते हुए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों, बेरोजगारों और मजदूरों को नजरअंदाज किया गया है.

हीरा सिंह बिष्ट का बजट को लेकर सरकार पर निशाना.
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 7:30 AM IST

Updated : Jul 6, 2019, 7:43 AM IST

देहरादून: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के बजट पर कांग्रेस ने हमलावर रुख अपना लिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हीरा सिंह बिष्ट ने बजट को निराशाजनक बताया. उनका कहना कि इस बजट में देश के कर्णधार किसानों और मजदूरों के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया गया.

कांग्रेसी नेता हीरा सिंह बिष्ट ने बीजेपी की डबल इंजन सरकार के नारे पर भी प्रहार किया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद उत्तराखंड को ग्रीन बोनस नहीं मिला. जबकि पिछले दो सालों से प्रदेश सरकार की तरफ से उत्तराखंड को ग्रीन बोनस मिलने की उम्मीदें की जा रही हैं.

हीरा सिंह बिष्ट का बजट को लेकर सरकार पर निशाना.

पढ़ें: राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफे को लेकर बोले हरदा, 'मैंने अपना कर्तव्य किया पूरा'

कांग्रेसी नेता हीरा सिंह बिष्ट ने 2019 के बजट में कई खामियां बताईं. उन्होंने कहा कि इस बजट में सार्वजनिक उपक्रमों को बचाने के लिए भी सरकार ने कोई उल्लेख नहीं किया. वहीं, युवाओं के लिए रोजगार की भी कोई बात नहीं की गई.

कांग्रेसी नेता ने बजट में किसानों के लिए कोई खास योजना न होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि किसानों की फसल की उपज और उसका मूल्य निर्धारित करने का बजट में कहीं भी उल्लेख नहीं है.

साथ ही उन्होंने बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन के क्षेत्र में कोई खास नीति न होने की बात कही. वहीं, उन्होंने सरकार पर रेलवे को निजी हाथों में बेचने की साजिश का आरोप लगाते हुए बीजेपी सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए.

देहरादून: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के बजट पर कांग्रेस ने हमलावर रुख अपना लिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हीरा सिंह बिष्ट ने बजट को निराशाजनक बताया. उनका कहना कि इस बजट में देश के कर्णधार किसानों और मजदूरों के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया गया.

कांग्रेसी नेता हीरा सिंह बिष्ट ने बीजेपी की डबल इंजन सरकार के नारे पर भी प्रहार किया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद उत्तराखंड को ग्रीन बोनस नहीं मिला. जबकि पिछले दो सालों से प्रदेश सरकार की तरफ से उत्तराखंड को ग्रीन बोनस मिलने की उम्मीदें की जा रही हैं.

हीरा सिंह बिष्ट का बजट को लेकर सरकार पर निशाना.

पढ़ें: राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफे को लेकर बोले हरदा, 'मैंने अपना कर्तव्य किया पूरा'

कांग्रेसी नेता हीरा सिंह बिष्ट ने 2019 के बजट में कई खामियां बताईं. उन्होंने कहा कि इस बजट में सार्वजनिक उपक्रमों को बचाने के लिए भी सरकार ने कोई उल्लेख नहीं किया. वहीं, युवाओं के लिए रोजगार की भी कोई बात नहीं की गई.

कांग्रेसी नेता ने बजट में किसानों के लिए कोई खास योजना न होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि किसानों की फसल की उपज और उसका मूल्य निर्धारित करने का बजट में कहीं भी उल्लेख नहीं है.

साथ ही उन्होंने बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन के क्षेत्र में कोई खास नीति न होने की बात कही. वहीं, उन्होंने सरकार पर रेलवे को निजी हाथों में बेचने की साजिश का आरोप लगाते हुए बीजेपी सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए.

Intro: मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट आज पेश कर दिया। लेकिन कांग्रेस ने मोदी सरकार के बजट को बेहद निराशाजनक बताया। कांग्रेस का कहना है कि इस बजट में देश के कर्णधार किसानों और मजदूरों के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया गया। कांग्रेस का कहना है कि इस बजट में सार्वजनिक उपक्रमों को बचाने के लिए भी सरकार ने कोई उल्लेख नहीं किया


Body:पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा लोकसभा में जो बजट पेश किया गया वह बेहद निराशाजनक था उसमें देश की दशा और दिशा का कोई उल्लेख नहीं किया गया देश का गद्दार माने जाने वाले किसान और मजदूरों के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया गया ।प्रत्येक वर्ग को न्यूनतम वेतन की घोषणा 18 हज़ार रुपए के जाने की भी कोई बात नहीं की गई ,बेरोजगारों की दशा और दिशा का इस बजट में कहीं कोई उल्लेख नहीं किया गया किक कितने करोड़ लोगों को हर वर्ष रोजगार दिया जाएगा, इसका जिक्र ही नहीं किया गया। किसानों की उपज और उसका मूल्य देने का कहीं कोई उल्लेख बजट में नहीं था। गन्ना मिलों पर किसानों के बकाया भुगतान की कोई बात नहीं की गई। उत्तराखंड में ग्रीन बोनस की बात प्रत्येक वर्ष उड़ती है लेकिन दो इंजन लगी सरकार ने क्षेत्र का भी उल्लेख नहीं किया, जबकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने यहां की जनता से वायदा किया था कि प्रदेश को जल्द ही ग्रीन बोनस मिलने जा रहे हैं बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा ,परिवहन की दिशा और दशा तय नही की गई।हर बजट आय और व्यय पर आधारित बजट होता है लेकिन किस वर्ग को क्या लाभ हो रहा है ,इसका स्पष्ठ उल्लेख नहीं किया गया। कहा गया कि रेलवे रेलवे का पीपीपी मॉडल तैयार किया जाएगा, इसका सीधा मतलब है कि सरकार रेलवे को निजी हाथों में बेचने की साजिश कर रही है कुल मिलाकर इस बजट से बीजेपी की नीयत का पता लग गया है।
बाईट- हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व केबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता।


Conclusion: मोदी सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में बजट पेश किया है तो वहीं कांग्रेस ने किसानों बेरोजगारों और मजदूरों का जिक्र करते हुए कहा है कि इस बजट में मोदी सरकार ने ना ही किसानों की बात करी और ना ही मजदूर और बेरोजगारों की बात की ऐसे में यह बजट निराशाजनक है और इस बजट से मोदी सरकार की नीयत और नीति का पता चलता है
Last Updated : Jul 6, 2019, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.