देहरादूनः पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने दो संकल्प लिया है. जिसका वीडियो भी उन्होंने साझा किया है. उन्होंने पहला संकल्प ट्रेडमिल में रनिंग की समयावधि को बढ़ाने और दूसरा मांस कम खाने की बात कही है.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो साझा किया है. जिसमें वे दो संकल्प लेने की बात कह रहे हैं. पहले संकल्प लेते हुए हरीश रावत ने कहा वो पहले ट्रेडमिल पर 10 मिनट तक दौड़ते थे, जिसे बढ़ाकर अब वो 15 मिनट कर रहे हैं. हालांकि, इस दौरान वो आराम-आराम से दौड़ेंगे, लेकिन 15 मिनट तक दौड़ेंगे. ताकि, सेहत चुस्त और दुरुस्त बनी रहे.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत बोले- सुरंगें बनाने की कल्पना दिखाकर हमारे ख्वाबों को देना चाहते हैं नई उड़ान!
वहीं, हरीश रावत ने दूसरा संकल्प मांसहार को लेकर लिया है. हरदा का कहना है कि वे पहले जितना मांस खाते थे, अब वो उसकी मात्रा को आधे से भी ज्यादा कम कर देंगे. यानी अब हरदा कम मांस खाएंगे. इसके पीछे की वजह भी हरीश रावत ने बताया है. हरीश रावत का कहना है कि पशुओं से ही सबसे ज्यादा मीथेन गैस निकलती है. ऐसे में वो मांस की मात्रा घटाएंगे.
इसके अलावा हरीश रावत क्लाइमेट चेंज पर भी चिंता जताते दिखे. उनका कहा है कि आज क्लाइमेट चेंज की जो चिंता है, उसमें मांसाहार का भी काफी बड़ा कंट्रीब्यूशन है. ऐसे में वो अब से मांस के सेवन को आधा करेंगे, फिर धीरे-धीरे शून्य मांसाहार में आ जाएंगे. यानी हरीश रावत पूरी तरह से मांस खाना छोड़ देंगे.