देहरादून: लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करा रही कांग्रेस पार्टी की इंदिरा अम्मा किचन 3 मई तक संचालित की जाएगी. इंदिरा अम्मा किचन का संचालन देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष और कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना अपने सहयोगियों के साथ संचालित कर रहे हैं.
आज महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौतम सोनकर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना कैंप कार्यालय स्थित कालिंदी एनक्लेव बल्लीवाला चौक में चल रही इंदिरा अम्मा किचन का मुआयना करने पहुंचे. इस दौरान धस्माना ने बताया कि इंदिरा अम्मा किचन अब पूरे लॉकडाउन यानी 3 मई तक संचालित की जाएगी. इस दौरान करीब 20 दिन से संचालित की जा रही किचन की देख-रेख कर रहे गौतम सोनकर और उनकी यूनिट को सम्मानित किया गया. उनसे लॉकडाउन तक किचन को जारी रखने का आग्रह भी किया गया.
यह भी पढ़ें: पुलिस को 26 दिनों तक विदेशियों की नहीं लगी भनक, मुस्तैदी की खुली पोल
दरअसल, सूर्यकांत धस्माना ने यह भी जानकारी दी कि समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट द्वारा एक लाख मास्क बनाने का कार्य भी बल्लीवाला चौक स्थित कैंप कार्यालय में आरंभ किया गया है. इसी क्रम में आज कैंप कार्यालय में मास्क बनाने और वितरण की योजना का भी शुभारंभ किया गया. उन्होंने बताया कि अब तक ट्रस्ट देहरादून महानगर और जनपद में लगभग आठ हजार लोगों को सूखे राशन की किट वितरित करवा चुका है, जल्द ही ट्रस्ट बीमार लोगों के लिए मुफ्त दवाओं का भी इंतजाम करने जा रहा है.