देहरादून: अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पर बैठे 108 एंबुलेंस सेवा के सैकड़ों फील्ड कर्मचारियों के समर्थन में कांग्रेस भी सड़कों पर उतर गई है. मंगलवार को कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना भी धरना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने आंदोलन कर रहे कर्मचारियों के समर्थन में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
पढ़ें- फैक्ट्रियों के प्रदूषण को लेकर हाईकोर्ट सख्त, CPCB से मांगी रिपोर्ट
बता दें कि आपातकालीन सेवा 108 और खुशियों की सवारी के फील्ड कर्मचारियों का आंदोलन बीते चार दिनों से जारी है. कर्मचारियों के आंदोलन से प्रदेश में इमरजेंसी सेवाएं पटरी से उतर गई हैं. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें नई कंपनी में समायोजित करने के साथ पूर्व की भांति वेतन भत्ता भी दिया जाए.
कर्मचारी नेता रमेश डंगवाल का कहना है कि 717 कर्मचारी बेरोजगार हो रहे हैं, लेकिन सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है. जबकि स्वास्थ्य विभाग खुद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास है. अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी बीजेपी के सभी विधायकों को पत्र भी लिख चुके है. इसके अलावा वे शासन और प्रशासन को भी अपनी मांगों से अवगत करा चुके है, बावजूद उसके कोई भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है.
पढ़ें- कैम्पटी फॉल आने वाले पर्यटकों को मिलेगी जाम से निजात, तैयारियों में जुटा प्रशासन
वहीं, कांग्रेस को भी घर बैठे सरकार पर हमला करने की मौका मिल गया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कंपनी के सभी 717 फील्ड कर्मचारियों को नई कंपनी में नियुक्ति दी जानी चाहिए और सभी कर्मचारियों के वेतन भत्ते पूर्व की भांति होने चाहिए.
धस्माना ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नई कंपनी बीजेपी और आरएसएस द्वारा संचालित मध्य प्रदेश का एक एनजीओ है, जो वहां ब्लैक लिस्टेड है. इस कंपनी को आपातकालीन सेवाओं का कोई अनुभव नहीं है. आखिर कैसे अनुभवहीन कंपनी उत्तराखंड में अपनी आपातकालीन सेवाएं दे सकती है? यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस कंपनी के कार्यालय पर तालाबंदी करने से भी पीछे नहीं हटेगी.
पढ़ें- देवभूमि के अन्नदाता पर दोहरी मार, राज्य सरकार पर 7 करोड़ बकाया
इस बारे में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. रविंद्र थपलियाल ने साफ किया है कि 1 मई से 108 सेवाओं का संचालन कैंप कंपनी करेगी. जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. नई कंपनी को कुछ नई एंबुलेंस उपलब्ध करवा दी गई है. उत्तराखंड के प्रत्येक जिल में 10 से 12 एंबुलेंसों की तैनाती की जा रही है.
गौरतलब है कि जीवीके इएमआरआई 108 सेवा का कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. दोनों कंपनियों के बीच हैंड ओवर और टेक ओवर की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. अब 1 मई से 108 सेवा का संचालन कैंप कंपनी करने जा रही है.