ETV Bharat / state

हरीश रावत के कथित वायरल पत्र को लेकर कांग्रेस गुस्सा, मुकदमा दर्ज कर बताया BJP की साजिश - Congress State President Ganesh Godiyal

कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत के कथित वायरल पत्र को गंभीरता से लिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कथित वायरल पत्र को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है.

Uttarakhand Politics News
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 12:43 PM IST

देहरादून: कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत के कथित वायरल पत्र को गंभीरता से लिया है. कांग्रेस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कथित वायरल पत्र को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने इसे भाजपा की साजिश बताया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस ने प्राथमिकी दर्ज की है, क्योंकि मुझे कल रात पता चला कि पूर्व सीएम हरीश रावत के लिए वायरल हुए एक पत्र के माध्यम से लोगों को धोखा देने के लिए मेरे नकली चिन्ह का इस्तेमाल किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि यह निर्दोष जनता को धोखा देने की भाजपा की साजिश है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ें-जज्बे को सलाम: रुड़की में 120 साल की मरियम ने किया मतदान, बेरोजगारी-महंगाई रोकने को डाला वोट

आज उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. इस बार कुल 632 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 82,66,644 मतदाता करेंगे. जिनमें कुल 42,38,890 पुरुष और 39,32,995 महिला के साथ 40 अन्य वोटर शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 94,471 सर्विस वोटर भी हैं. जबकि राज्य में कुल 11,697 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत का दावा करते दिखाई दे रहे हैं.

देहरादून: कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत के कथित वायरल पत्र को गंभीरता से लिया है. कांग्रेस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कथित वायरल पत्र को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने इसे भाजपा की साजिश बताया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस ने प्राथमिकी दर्ज की है, क्योंकि मुझे कल रात पता चला कि पूर्व सीएम हरीश रावत के लिए वायरल हुए एक पत्र के माध्यम से लोगों को धोखा देने के लिए मेरे नकली चिन्ह का इस्तेमाल किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि यह निर्दोष जनता को धोखा देने की भाजपा की साजिश है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ें-जज्बे को सलाम: रुड़की में 120 साल की मरियम ने किया मतदान, बेरोजगारी-महंगाई रोकने को डाला वोट

आज उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. इस बार कुल 632 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 82,66,644 मतदाता करेंगे. जिनमें कुल 42,38,890 पुरुष और 39,32,995 महिला के साथ 40 अन्य वोटर शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 94,471 सर्विस वोटर भी हैं. जबकि राज्य में कुल 11,697 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत का दावा करते दिखाई दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.