ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, सिलेंडर लेकर किया प्रदर्शन - Congress protests in Dehradun

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार का पुतला दहन किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की वजह से लोगों का दो वक्त का चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है.

Congress protest in Dehradun against rising inflation
बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 4:49 PM IST

देहरादून: देशभर में बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गये हैं. तमाम विपक्षी दल सड़कों पर उतरकर पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर प्रदर्शन कर सरकार को घेरने में लगे हैं. वहीं, बात अगर प्रदेश की करें तो यहां भी कांग्रेस ने हाथों में सिलेंडर लेकर बढ़ती मंहगाई के खिलाफ बल्लूपुर चौक पर केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस

विरोध प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आमजन के पास अब सड़कों पर उतरने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है. देश की आम जनता आज बढ़ती महंगाई से परेशान हो गई है. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 135 करोड़ की जनता की रसोई पर हमला किया है.

पढ़ें- - शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंची नेपाली सिंगर स्मिता दहल, साझा की बातें

उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते 2 माह में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 2 सौ रुपये तक बढ़ा दिए हैं. लगातार बढ़ती महंगाई से आम आदमी की कमर टूट गई है. वहीं आलू, प्याज, सरसों का तेल, चीनी, गेहूं सब के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं. निरंतर बढ़ रही महंगाई से लोग खून के आंसू बहाने लगे हैं.

पढ़ें- आपदा पर सतपाल महाराज ने जताई शंका, कहा- कहीं परमाणु विकिरण तो कारण नहीं

धस्माना ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में करीब साढ़े बारह करोड़ लोग बेरोजगार हो चुके हैं. उत्तराखंड बेरोजगारी दर में सबसे ऊंचे पायदान पर है. मगर सरकार है कि इन सब से मुंह मोड़ के बैठी है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज केंद्र सरकार की वजह से लोगों के घरों में दो वक्त का चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है. जिसके कारण आम जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं.

विकासनगर में भी प्रदर्शन

वहीं, विकासनगर में भी कांग्रेसियों ने सड़क पर उतरकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. विकासनगर के सेलाकुई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव आकिल अहमद के नेतृत्व में पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ हल्लाबोला है. उन्होंने डबल इंजन की सरकार के खिलाफ सेलाकुई के जमनपुर चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया.

देहरादून: देशभर में बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गये हैं. तमाम विपक्षी दल सड़कों पर उतरकर पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर प्रदर्शन कर सरकार को घेरने में लगे हैं. वहीं, बात अगर प्रदेश की करें तो यहां भी कांग्रेस ने हाथों में सिलेंडर लेकर बढ़ती मंहगाई के खिलाफ बल्लूपुर चौक पर केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस

विरोध प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आमजन के पास अब सड़कों पर उतरने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है. देश की आम जनता आज बढ़ती महंगाई से परेशान हो गई है. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 135 करोड़ की जनता की रसोई पर हमला किया है.

पढ़ें- - शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंची नेपाली सिंगर स्मिता दहल, साझा की बातें

उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते 2 माह में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 2 सौ रुपये तक बढ़ा दिए हैं. लगातार बढ़ती महंगाई से आम आदमी की कमर टूट गई है. वहीं आलू, प्याज, सरसों का तेल, चीनी, गेहूं सब के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं. निरंतर बढ़ रही महंगाई से लोग खून के आंसू बहाने लगे हैं.

पढ़ें- आपदा पर सतपाल महाराज ने जताई शंका, कहा- कहीं परमाणु विकिरण तो कारण नहीं

धस्माना ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में करीब साढ़े बारह करोड़ लोग बेरोजगार हो चुके हैं. उत्तराखंड बेरोजगारी दर में सबसे ऊंचे पायदान पर है. मगर सरकार है कि इन सब से मुंह मोड़ के बैठी है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज केंद्र सरकार की वजह से लोगों के घरों में दो वक्त का चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है. जिसके कारण आम जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं.

विकासनगर में भी प्रदर्शन

वहीं, विकासनगर में भी कांग्रेसियों ने सड़क पर उतरकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. विकासनगर के सेलाकुई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव आकिल अहमद के नेतृत्व में पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ हल्लाबोला है. उन्होंने डबल इंजन की सरकार के खिलाफ सेलाकुई के जमनपुर चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया.

Last Updated : Feb 16, 2021, 4:49 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.