देहरादून: विपक्ष में बैठी सरकार देहरादून शराब कांड पर सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. इस मामले में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात करेगा और उन्हें ज्ञापन देगा.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है सरकार अवैध शराब माफिया पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश में जहरीली शराब का काला कारोबार चल रहा है. जिससे लोगों की मौत हो रही है. इस संबंध कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात करेगा और उन्हें ज्ञापन सौंपेगा.
कांग्रेस को उम्मीद है उसने ज्ञापन देने के बाद जिस तरह राज्यपाल ने डेंगू की रोकथाम के लिए सरकार और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए थे. उसी तरह जहरीली शराब मामले में भी राज्यपाल सरकार और अधिकारियों को सख्त निर्देश देंगी.
पढ़ें- जहरीली शराब मामले को लेकर सीएम ने अधिकारियों को किया तलब, जमकर लगाई लताड़
प्रीतम सिंह ने कहा कि जहरीली शराब कांड को लेकर यह कहा जा रहा है कि विपक्ष के हाथ हथियार लग गया है, जो सरासर गलत है. कांग्रेस पार्टी जहरीली शराब पर कोई राजनीति नहीं कर रही है. इस प्रकार की घटनाएं होने पर यदि कांग्रेस पार्टी इसका विरोध नहीं करेगी तो कहा जाएगा कि इतने संवेदनशील मुद्दों पर कांग्रेस मौन धारण किए हुए हैं.
उन्होंने कहा कि हम राजनीतिक दल होने के साथ-साथ देहरादून और प्रदेश के नागरिक भी हैं. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते स्वभाविक है कि यदि कोई घटना घटित होती है तो उसका विरोध किया जाए. इसमें राजनीति करने की बजाय सरकार को खुद संवेदनशील होना चाहिए, लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी हुई है.