देहरादूनः चंपावत उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची (congress star campaigner list) जारी की है. लेकिन सूची में विधानसभा चुनाव 2022 में खटीमा विधानसभा सीट से सीएम को हराने वाले कांग्रेस विधायक भुवन चंद्र कापड़ी (Congress MLA Bhuwan Chandra Kapri) का नाम शामिल नहीं किया गया है. भुवन चंद्र कापड़ी कांग्रेस विधायक के साथ ही उप नेता प्रतिपक्ष (Deputy Leader of Opposition Bhuwan Chandra Kapri) का दायित्व भी संभाल रहे हैं. वहीं, अब कांग्रेस ने मामले में सफाई पेश की है.
कांग्रेस की सफाईः कांग्रेस पार्टी ने साफ किया है कि मिसकम्युनिकेशन के वजह से भुवन चंद्र कापड़ी का नाम सूची में शामिल नहीं हो पाया है. कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह का कहना है कि चंपावत उपचुनाव के लिए भुवन चंद्र कापड़ी को ही पर्यवेक्षक के रूप में चुना गया था. जिस तरह से उन्होंने खटीमा में पुष्कर सिंह धामी को हराया, ऐसे में उनका पार्टी की ओर से चंपावत उपचुनाव में बहुत बड़ा रोल है. उन्होंने कहा कि उनके नाम को लेकर जो भी कन्फ्यूजन है, उसे क्लियर करते हुए जल्द ही भुवन कापड़ी का नाम स्टार प्रचारक के तौर पर शामिल किया जाएगा.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने चंपावत उपचुनाव को देखते हुए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें जहां केंद्रीय नेताओं से लेकर प्रदेश स्तरीय नेताओं के नाम हैं. इस सूची में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी को दरकिनार कर दिया गया है.