ETV Bharat / state

सियासी 'रण' में तल्खी भरे जुबानी तीर, कांग्रेस प्रत्याशी ने गणेश जोशी को बताया 'फौज का भगोड़ा' - Sainik Welfare Minister Ganesh Joshi

मसूरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने बीजेपी प्रत्याशी गणेश जोशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने गणेश जोशी को फौज का भगोड़ा बताया है. उन्होंने कहा कि अगर गणेश जोशी ने फौज में सेवा की है तो दस्तावेज दिखाएं. गोदावरी ने कहा कि गणेश जोशी मसूरी की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं.

Mussoorie
मसूरी
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 1:33 PM IST

देहरादून: मसूरी से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गोदावरी ने कहा है कि गणेश जोशी मसूरी की जनता से धोखा कर रहे हैं. गणेश जोशी फौज में 4 साल भी नहीं रहे, वह सेना से भाग गए थे. उन्होंने राष्ट्र के साथ भी धोखा किया है लेकिन उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने उनको सैनिक कल्याण मंत्री बनाया दिया. थापली ने जोशी को चैलेंज करते हुए कहा कि वह भगोड़े हैं और अगर वह सेना में रहे हैं तो सेना से संबंधित दस्तावेज दिखाएं.

मसूरी विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने कहा कि मसूरी से सबसे ज्यादा पर्यटन का राजस्व प्रदेश सरकार को प्राप्त होता है, लेकिन आज भी यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है. डेढ़ से 2 किमी की दूरी पर कोई भी शौचालय नहीं है. वहीं पूर्व में कांग्रेस सरकार ने जिस टाउनहॉल और पार्किंग के लिए धन आवंटन किया था और कांग्रेस ने शिलान्यास किया था. भाजपा सरकार आज भी वह काम शुरू नहीं कर पाई है. बीजेपी सरकार ने कांग्रेस की योजनाओं पर अपने लोकार्पण क बोर्ड लगा दिए हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी ने गणेश जोशी को बताया 'फौज का भगोड़ा.

गोदावरी थापली ने कहा कि मसूरी विधानसभा की कई बस्तियों में लोग 1980 से निवास कर रहे हैं, जिन्हें अवैध बताया जाता है. लेकिन ये वही लोग हैं जो दिहाड़ी मजदूरी पर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो उनको स्थायित्व जरूर दिया जाएगा. साथ ही क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाया जाएगा.

पढ़ें- किच्छा में हरीश रावत का हुआ था इंतकाल, लालकुआं में आत्मा का होगा तारण: राजेश शुक्ला

बता दें, गोदावरी थापली को कांग्रेस से साल 2017 में भी टिकट दिया गया था. वह उस समय वर्तमान विधायक और मंत्री गणेश जोशी से 19 हजार मतों से हार गई थी. तो वहीं एक बार फिर कांग्रेस हाईकमान ने उन पर विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से वह जरूर जीत हासिल करेंगी.

देहरादून: मसूरी से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गोदावरी ने कहा है कि गणेश जोशी मसूरी की जनता से धोखा कर रहे हैं. गणेश जोशी फौज में 4 साल भी नहीं रहे, वह सेना से भाग गए थे. उन्होंने राष्ट्र के साथ भी धोखा किया है लेकिन उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने उनको सैनिक कल्याण मंत्री बनाया दिया. थापली ने जोशी को चैलेंज करते हुए कहा कि वह भगोड़े हैं और अगर वह सेना में रहे हैं तो सेना से संबंधित दस्तावेज दिखाएं.

मसूरी विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने कहा कि मसूरी से सबसे ज्यादा पर्यटन का राजस्व प्रदेश सरकार को प्राप्त होता है, लेकिन आज भी यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है. डेढ़ से 2 किमी की दूरी पर कोई भी शौचालय नहीं है. वहीं पूर्व में कांग्रेस सरकार ने जिस टाउनहॉल और पार्किंग के लिए धन आवंटन किया था और कांग्रेस ने शिलान्यास किया था. भाजपा सरकार आज भी वह काम शुरू नहीं कर पाई है. बीजेपी सरकार ने कांग्रेस की योजनाओं पर अपने लोकार्पण क बोर्ड लगा दिए हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी ने गणेश जोशी को बताया 'फौज का भगोड़ा.

गोदावरी थापली ने कहा कि मसूरी विधानसभा की कई बस्तियों में लोग 1980 से निवास कर रहे हैं, जिन्हें अवैध बताया जाता है. लेकिन ये वही लोग हैं जो दिहाड़ी मजदूरी पर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो उनको स्थायित्व जरूर दिया जाएगा. साथ ही क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाया जाएगा.

पढ़ें- किच्छा में हरीश रावत का हुआ था इंतकाल, लालकुआं में आत्मा का होगा तारण: राजेश शुक्ला

बता दें, गोदावरी थापली को कांग्रेस से साल 2017 में भी टिकट दिया गया था. वह उस समय वर्तमान विधायक और मंत्री गणेश जोशी से 19 हजार मतों से हार गई थी. तो वहीं एक बार फिर कांग्रेस हाईकमान ने उन पर विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से वह जरूर जीत हासिल करेंगी.

Last Updated : Feb 17, 2022, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.