देहरादून: प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर गोगी के नेतृत्व में लचर कानून व्यवस्था और महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों के विरोध में एश्ले हॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया.
इस मौके पर जसविंदर गोगी ने कहा बीते 2 से 3 सालों से प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. अंकिता हत्याकांड हो या फिर पिंकी हत्याकांड का मामला, प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था बहाल कराने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा हाल ही में राजधानी देहरादून में सरकार की नाक के नीचे एक महिला की हत्या करके उसके शव को कूड़े में फेंक दिया जाता है. उन्होंने कहा महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
पढ़ें- उत्तराखंड में पदयात्रा करेंगे राहुल और प्रियंका गांधी, गिनाएंगे अग्निपथ योजना की कमियां!
जसविंदर गोगी ने कहा भाजपा महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों पर मौन साधे हुए हैं. कांग्रेस नेताओं ने कहा उत्तराखंड देवभूमि में जिस प्रकार से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है, वह सरकार की कमजोरी उजागर करती हैं. उन्होंने कहा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को कोई ठोस नीति बनानी चाहिए, यदि सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने में सक्षम नहीं है तो सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए.
इधर महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला थापा ने भी प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा पहले देवभूमि उत्तराखंड में कई सालों में एक आध अपराधिक मामले केस सामने आते थे, लेकिन जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है तब से आए दिन महिलाओं पर अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं,.उन्होंने कहा यह भाजपा सरकार की नाकामी को दर्शाता है.