देहरादून: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आह्वान पर आज 'स्पीक अप इंडिया' कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर प्रहार किया. इस कार्यक्रम के जरिये कांग्रेस पार्टी ने प्रवासी मजदूरों की घर वापसी से लेकर निशुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने और मनरेगा की मजदूरी के कार्य दिवस को बढ़ाकर प्रति वर्ष 200 दिन करने समेत कई मुद्दे उठाये. इसके अलावा कांग्रेस ने गरीबों के खातों में तुरंत दस हजार रुपए ट्रांसफर करने और छोटे व्यवसायियों को लोन के बजाय आर्थिक अनुदान दिए जाने की मांग की.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज 'स्पीक अप इंडिया' कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के तमाम साथी और आम जनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना की इस महामारी के कारण नौकरी से हाथ धोकर अपने राज्य लौटे गरीब प्रवासियों के बैंक खाते में तत्काल 10 हजार रुपए डाले जाएं. साथ ही आगामी 6 माह तक साढ़े सात हजार उनके खातों में डाले, ताकि इस विकट परिस्थिति में वे अपने पैरों पर खड़े हो सके.
प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से आग्रह करना चाहती है कि वे तत्काल प्रभाव से प्रवासियों और प्रदेश में रह रहे गरीब लोगों को रोजगार मुहैया कराने का काम करे. मनरेगा या अन्य संसाधनों के जरिये रोजगार मुहैया कराया जा सकता है. इसके साथ ही प्रवासी और गरीब लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाए.