ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा को लेकर पुलिसकर्मियों को दी गई विशेष ट्रेनिंग, DGP ने दिया गुरू मंत्र

चारधाम यात्रा को लेकर पुलिसकर्मियों को 6 दिन की ट्रेनिंग दी गई. इसके लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके समापन समारोह में डीजीपी ने प्रतिभाग किया.

completion-of-training-program-of-policemen-regarding-chardham-yatra-preparations
चारधाम यात्रा को लेकर पुलिसकर्मियों को दी गई विशेष ट्रेनिंग
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 10:28 AM IST

देहरादून: चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पर्यटन पुलिस कर्मियों के लिएपुलिस लाइन देहरादून में आयोजित 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसके समापन में डीजीपी ने प्रतिभाग किया. पर्यटन पुलिस के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण का उद्देश्य पर्यटन पुलिस के जवानों को अच्छा आचरण, व्यवहार, शिष्टाचार, पर्यटन संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देना था.

साथ ही अतिथि देवो भवः भाव से पर्यटकों के साथ विनम्र, शालीन व्यवहार संवाद और दक्षता पूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रशिक्षण देना था. यह प्रशिक्षण 11अप्रैल से शुरू हुआ था. जिसमें गढ़वाल परिक्षेत्र के सभी जनपदों से कुल 89 उप निरीक्षक और आरक्षियों ने प्रतिभाग किया.

पढ़ें- CTR के निदेशक राहुल कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, भ्रष्टाचार मामले में शासन ने जारी किया नोटिस

कार्यक्रम के दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि चारधाम यात्रा का प्रदेश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. बाहरी प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक यहां पर आकर जो अपने साथ अनुभव लेकर जाएंगे. उसमें आप सभी की अहम भूमिका होने जा रही है. हमारा प्रयास रहेगा कि जितने भी तीर्थयात्री आ रहे हैं उन्हें किसी भी प्रकार के ट्रैफिक जाम या आपदा में न फंसना पड़े.

पढ़ें- अल्मोड़ा: कसार देवी क्षेत्र में जंगल की आग हुई बेकाबू, चपेट में आने से रेस्टोरेंट जलकर राख

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया सभी को अपने साथ फीडबैक रजिस्टर जरूर रखने के लिए कहा गया है. उसमें यात्रियों और पर्यटकों का फीडबैक लेंगे. सभी को फ्रस्ट एड बॉक्स दिया जाएगा जो जीवन रक्षक दवाईयों से लैस होंगे, ताकि आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया जा सके.

देहरादून: चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पर्यटन पुलिस कर्मियों के लिएपुलिस लाइन देहरादून में आयोजित 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसके समापन में डीजीपी ने प्रतिभाग किया. पर्यटन पुलिस के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण का उद्देश्य पर्यटन पुलिस के जवानों को अच्छा आचरण, व्यवहार, शिष्टाचार, पर्यटन संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देना था.

साथ ही अतिथि देवो भवः भाव से पर्यटकों के साथ विनम्र, शालीन व्यवहार संवाद और दक्षता पूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रशिक्षण देना था. यह प्रशिक्षण 11अप्रैल से शुरू हुआ था. जिसमें गढ़वाल परिक्षेत्र के सभी जनपदों से कुल 89 उप निरीक्षक और आरक्षियों ने प्रतिभाग किया.

पढ़ें- CTR के निदेशक राहुल कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, भ्रष्टाचार मामले में शासन ने जारी किया नोटिस

कार्यक्रम के दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि चारधाम यात्रा का प्रदेश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. बाहरी प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक यहां पर आकर जो अपने साथ अनुभव लेकर जाएंगे. उसमें आप सभी की अहम भूमिका होने जा रही है. हमारा प्रयास रहेगा कि जितने भी तीर्थयात्री आ रहे हैं उन्हें किसी भी प्रकार के ट्रैफिक जाम या आपदा में न फंसना पड़े.

पढ़ें- अल्मोड़ा: कसार देवी क्षेत्र में जंगल की आग हुई बेकाबू, चपेट में आने से रेस्टोरेंट जलकर राख

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया सभी को अपने साथ फीडबैक रजिस्टर जरूर रखने के लिए कहा गया है. उसमें यात्रियों और पर्यटकों का फीडबैक लेंगे. सभी को फ्रस्ट एड बॉक्स दिया जाएगा जो जीवन रक्षक दवाईयों से लैस होंगे, ताकि आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.