देहरादूनः आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में बदलाव की एक नई शुरुआत करने जा रही है. आज जहां आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदेश के 70 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से वर्चुअली जुड़ेंगे तो वहीं, केदारनाथ पुनर्निर्माण से जुड़े कर्नल अजय कोठियाल को पार्टी में शामिल कर सकती है. सैन्य पृष्ठभूमि से आने वाले अजय कोठियाल आज विधिवत रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि अजय कोठियाल आप की ओर से सीएम पद के कैंडिडेट भी हो सकते हैं.
दरअसल, प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है. अभी तक चुनावी मैदान में मुख्य रूप से कांग्रेस-बीजेपी ही दिखाई दिए हैं. लेकिन इस बार तीसरे दल के रूप में आम आदमी पार्टी सामने आ गयी है. आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के लिए तो नयी है, लेकिन प्रदेश में किसी बड़े फेरबदल की इच्छा के साथ मैदान में दमखम भी दिखा रही है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है. साथ ही आप लगातार लोगों को अपनी सदस्यता भी दिला रही है.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव में कर्नल कोठियाल पर दांव खेल सकती है AAP, बना सकती है सीएम कैंडिडेट
आम आदमी पार्टी कर्नल अजय कोठियाल पर दांव खेलने सकती है. माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी केदारनाथ पुनर्निर्माण से जुड़े कर्नल अजय कोठियाल को पार्टी में शामिल कर सकती है. अजय कोठियाल की टीम में तीन-चार नाम ऐसे हैं, जो प्रदेश में बड़े नाम माने जाते हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि आज उत्तराखंड में बदलाव की शुरुआत होने जा रही है. माना जा रहा है कि इस दौरान कर्नल कोठियाल के साथ ही उनकी एक बड़ी टीम आप में शामिल हो सकती है. बताया जा रहा है कि आप में शामिल होने के बाद कर्नल अजय कोठियाल सबसे पहले कचहरी स्थित शहीद स्मारक में जाकर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
जानिए कौन हैं अजय कोठियाल
कर्नल अजय कोठियाल मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के चौंफा गांव के रहने वाले हैं. उनका जन्म 26 फरवरी 1969 को हुआ. 7 दिसंबर 1992 को सेना में गढ़वाल राइफल्स की चौथी बटालियन में बतौर सेकेंड लेफ्टिनेंट सैन्य जीवन की शुरूआत की. अजय कोठियाल ने सेना में रहते हुए कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रोजाना मस्जिद में भेष बदल कर जाते थे. उन्होंने सात आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया. मुठभेड़ में आतंकियों की गोली आज भी उनके शरीर में मौजूद है. इस वीरता के लिए उन्हें शौर्य चक्र मिला. दो बार एवरेस्ट पर फतह करने के लिए कीर्ति चक्र मिला. उनके उल्लेखनीय सेवा रिकॉर्ड को देखते हुए विशिष्ट सेवा मेडल भी मिला. जबकि, नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग के प्राचार्य भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः चुनाव नहीं लड़ेंगे कर्नल कोठियाल, बोले- राजनीतिक दल से राष्ट्रवाद सीखने की जरूरत नहीं, मेरे खून में राष्ट्रवाद
केदारनाथ में पुनर्निर्माण के कार्यों से चर्चाओं में आए कर्नल अजय कोठियाल
उत्तराखंड में साल 2013 में आई आपदा के बाद कर्नल कोठियाल चर्चाओं में आए. विपरीत परिस्थितियों में केदारनाथ के पुनर्निर्माण को लेकर जो तल्लीनता उन्होंने दिखाई, उसके बाद उनके नाम की चर्चा आम लोगों के बीच भी सुनाई देने लगी. कर्नल कोठियाल भारतीय सेना का हिस्सा रहे हैं. अपने अदम्य साहस को लेकर उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. अजय कोठियाल को उत्तराखंड रत्न के रूप में भी सम्मानित किया गया है. सेना से जुड़े होने और ईमानदार छवि के साथ ही सैन्य बाहुल्य प्रदेश में उनके चेहरे पर चुनाव लड़ने से आम आदमी पार्टी को फायदा हो सकता है.
बीजेपी और कांग्रेस भी कर्नल अजय कोठियाल को पार्टी में शामिल कराने की कर चुकी हैं कोशिश
कर्नल कोठियाल के नाम को यूं तो प्रदेश में अधिकतर जिलों में लोग जानते हैं, लेकिन खासतौर पर चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी यानी गढ़वाल के पहाड़ी जिलों में उनकी ज्यादा पकड़ है. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान बीजेपी और कांग्रेस भी उनसे संपर्क कर चुकी हैं. जबकि पौड़ी लोकसभा सीट से उनके चुनाव लड़ने की भी काफी चर्चाएं रहीं. हालांकि, वो बाद में चुनाव नहीं लड़े. अक्सर कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस में उनके शामिल होने और चुनाव लड़ने को लेकर सुर्खियां बनी रहती हैं. लेकिन इस बार सुर्खियां आम आदमी पार्टी को लेकर हैं. वह भी मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में.
ये भी पढ़ेंः सेना में भर्ती होने से पहले यहां कठिन दौर से गुजरते हैं युवा, दुश्मनों के छक्के छुड़ाने को रहते हैं तैयार
प्रदेश में कई विधानसभा सीटों पर है कर्नल कोठियाल की पकड़
कर्नल कोठियाल गढ़वाल के पहाड़ी जिलों में पूरी तरह से सक्रिय हैं. यहां पर उनकी एक बड़ी टीम भी लगातार काम करती रही है. इस तरह इन विधानसभा सीटों के समीकरण देखें तो करीब 21 विधानसभा सीटों पर कर्नल कोठियाल की ज्यादा या कम पकड़ दिखाई देती है. आम आदमी पार्टी शायद इसी को देखते हुए उनके चेहरे पर फैसला कर सकती है. खबर है कि चारधाम में कपाट खुलने के साथ ही राज्य में आम आदमी पार्टी एक नए रूप में दिखाई देगी. नए चेहरे के साथ कुछ बड़े और आक्रामक रुख के साथ कार्यक्रम को भी देखा जाएगा.
यूथ फाउंडेशन के जरिए पहाड़ के युवाओं को सेना के लिए कर रहे तैयार
कर्नल अजय कोठियाल यूथ फाउंडेशन भी चलाते हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को सेना में भर्ती होने से जुड़ी ट्रेनिंग देता है. इस तरह कर्नल अजय कोठियाल गांव-गांव तक आम लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी हैं. सेना में रहते हुए ही कर्नल कोठियाल ने उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस में जाने के लिए यूथ फाउंडेशन की स्थापना की. यूथ फाउंडेशन सेना में भर्ती प्रशिक्षण शिविर लगाता है और इसमें युवाओं को निशुल्क रहना-खाना-पीना और ड्रेस दी जाती है. यूथ फाउंडेशन अब तक प्रदेश के दस हजार से भी ज्यादा युवाओं को सेना और पैरामिलिट्री में रोजगार दिला चुका है. इतना ही नहीं पहाड़ों के गरीब और असहाय मरीजों का फ्री में इलाज भी करवा रहे हैं.