ETV Bharat / state

कॉलेजों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में जारी रहेगी पढ़ाई: धन सिंह रावत - study in Uttarakhand colleges

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जिस तरह से राज्य में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, उसको देखते हुए उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड में कराने का निर्णय लिया गया है.

धन सिंह रावत
धन सिंह रावत
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 7:46 PM IST

देहरादून: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हायर एजुकेशन में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में जारी रहेगी. ताकि छात्रों की पढ़ाई में किसी तरह का व्यवधान न हो. इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को शीघ्र निर्देश जारी करने के आदेश दे दिए हैं.

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जिस तरह से राज्य में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, उसको देखते हुए उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड में कराने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया है कि प्रमुख सचिव को इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य के सभी निजी एवं सरकारी विश्वविद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्रों की दोनों मोड में पढ़ाई जारी रखी रहेगी. विज्ञान वर्ग एवं प्रयोगात्मक विषय के छात्र-छात्राएं अपने संस्थानों में आकर पढ़ाई कर सकेंगे. जबकि अन्य विषय के छात्र-छात्राएं घर बैठे भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: वनाग्नि, बादल फटना और प्रदूषण रोकने के लिए कृत्रिम वर्षा पर विचार: हरक सिंह

दोनों मोड में पढ़ाई सुनिश्चित कराने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर कुलपति मॉनिटरिंग करेंगे एवं राजकीय महाविद्यालय स्तर पर निदेशक उच्च शिक्षा मॉनिटरिंग कर शासन को प्रत्येक माह अपनी रिपोर्ट देंगे. इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य अपने संस्थान की रिपोर्ट निदेशक उच्च शिक्षा को प्रस्तुत करेंगे. सभी 106 महाविद्यालयों में से 94 महाविद्यालयों को 4जी कनेक्टिविटी से जोड़ दिया गया है. शेष महाविद्यालयों को भी 30 अप्रैल तक 4जी कनेक्टिविटी से जोड़ दिया जाएगा.

उच्च शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि सभी राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पुस्तकालय, बिजली, पेयजल, स्मार्ट क्लास, ई-बोर्ड, ई-लाइब्रेरी, कम्प्यूटर, आधुनिक प्रयोगशाला उपकरण, फर्नीचर आदि 14 चिन्हित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है.

देहरादून: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हायर एजुकेशन में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में जारी रहेगी. ताकि छात्रों की पढ़ाई में किसी तरह का व्यवधान न हो. इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को शीघ्र निर्देश जारी करने के आदेश दे दिए हैं.

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जिस तरह से राज्य में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, उसको देखते हुए उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड में कराने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया है कि प्रमुख सचिव को इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य के सभी निजी एवं सरकारी विश्वविद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्रों की दोनों मोड में पढ़ाई जारी रखी रहेगी. विज्ञान वर्ग एवं प्रयोगात्मक विषय के छात्र-छात्राएं अपने संस्थानों में आकर पढ़ाई कर सकेंगे. जबकि अन्य विषय के छात्र-छात्राएं घर बैठे भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: वनाग्नि, बादल फटना और प्रदूषण रोकने के लिए कृत्रिम वर्षा पर विचार: हरक सिंह

दोनों मोड में पढ़ाई सुनिश्चित कराने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर कुलपति मॉनिटरिंग करेंगे एवं राजकीय महाविद्यालय स्तर पर निदेशक उच्च शिक्षा मॉनिटरिंग कर शासन को प्रत्येक माह अपनी रिपोर्ट देंगे. इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य अपने संस्थान की रिपोर्ट निदेशक उच्च शिक्षा को प्रस्तुत करेंगे. सभी 106 महाविद्यालयों में से 94 महाविद्यालयों को 4जी कनेक्टिविटी से जोड़ दिया गया है. शेष महाविद्यालयों को भी 30 अप्रैल तक 4जी कनेक्टिविटी से जोड़ दिया जाएगा.

उच्च शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि सभी राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पुस्तकालय, बिजली, पेयजल, स्मार्ट क्लास, ई-बोर्ड, ई-लाइब्रेरी, कम्प्यूटर, आधुनिक प्रयोगशाला उपकरण, फर्नीचर आदि 14 चिन्हित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.