देहरादून: उत्तराखंड में मतदान संपन्न होने के बाद आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार रिटायर कर्नल अजय कोठियाल अब पंजाब चुनाव में पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं. 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. ऐसे में कोठियाल ने पंजाब वासियों से आप को जिताने की अपील की है.
कर्नल अजय कोठियाल ने पंजाब चुनाव के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता कांग्रेस और भाजपा से बहुत ज्यादा त्रस्त है. जिस तरीके से उत्तराखंड की जनता ने अरविंद केजरीवाल की नीतियों को सराहा है. उसी तरह पंजाब की जनता भी केजरीवाल की नीतियों को सराह रही है. उत्तराखंड और पंजाब में एक नारा लागू होता है, जय जवान, जय किसान.
ये भी पढ़ें: भाजपा में चुनावी गणित पर चिंतन शुरू, हाईकमान का CM धामी समेत कई नेताओं को बुलावा
कर्नल कोठियाल ने कहा कि पंजाब मेरी जन्म स्थली रही है और मेरे पिता 6 सिख रेजीमेंट में रहे हैं. उन्होंने पंजाब के सभी मतदाताओं से कहा कि उत्तराखंड में आप की नीतियों को देखते हुए जनता ने भरपूर प्यार दिया है. मुझे विश्वास है कि ठीक उसी प्रकार पंजाब की जनता आप को भरपूर प्यार देगी.
कर्नल कोठियाल ने पंजाब की बेहतरी के लिए भगवंत मान को चुनने की अपील की. साथ ही विश्वास जताते हुए कहा कि जिस प्रकार उत्तराखंड की जनता ने नव निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी को सपोर्ट किया है, उसी प्रकार पंजाब की जनता भी भगवंत मान को वोट देकर सपोर्ट करेगी.