देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैन वर्सेज वाइल्ड शो से कार्बेट पार्क सुर्खियों में है. बेयर ग्रिल्स और पीएम मोदी की तस्वीरें सार्वजनिक होने के बाद दुनिया भर के लोगों की तरह वन महकमे को भी अब कार्यक्रम के प्रसारण का इंतजार है. हालांकि, उत्तराखंड वन महकमे को इसका हिस्सा बनने का मौका नहीं मिल पाया, लेकिन वन महकमा काफी गदगद नजर आ रहा है.
देश और दुनिया में आज कॉर्बेट नेशनल पार्क की तस्वीरें देखी जा रही है. ये तस्वीरें मैन वर्सेस वाइल्ड प्रोग्राम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स के शूट से जुड़ी है. दरअसल, हाल ही में डिस्कवरी चैनल और बेयर ग्रिल्स ने मैन वर्सेस वाइल्ड प्रोग्राम का टीजर सार्वजनिक किया है. जिसमें पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स कॉर्बेट पार्क में दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः अनाजों से बनाई जा रही तिरंगे वाली राखियां, सरहद पर तैनात जवानों की कलाई पर सजेगा 'प्यार'
उत्तराखंड वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कार्यक्रम शूटिंग के दौरान वन विभाग से किसी भी तरह का सहयोग नहीं लिया गया था. इस दौरान कोई भूमिका वन अधिकारियों की नहीं रही. इसके बावजूद कॉर्बेट नेशनल पार्क में पूरी शूटिंग होने के कारण विभाग काफी उत्साहित है.
प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने कहा कि पीएम मोदी को उत्तराखंड वन महकमा अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में देख रहा है. जबकि, देश और दुनिया में देखे जाने वाले इस कार्यक्रम के जरिए कॉर्बेट को दुनिया जान सकेगी. वहीं दूसरी ओर वन्य जीव संरक्षण का भी दुनिया भर में एक संदेश जा सकेगा.