ऋषिकेशः बीती देर रात एक जहरीला कोबरा शिवा एनक्लेव स्थित एक घर में निकलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे पंकज गुप्ता ने किसी तरह कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ा.
शनिवार देर रात शिवा एनक्लेव आवास विकास कॉलोनी वीरभद्र रोड के पास वीरेंद्र अरोड़ा के घर में कोबरा घुस गया था. गमलों के पीछे छिपे कोबरा को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. कोबरा को रेस्क्यू करने में लगभग 1 घंटे से अधिक का समय लगा.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून: 5 नवंबर को भिड़ेंगी अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमें, यहां जाने पूरा शेड्यूल
बता दें कि दुनिया के सबसे अधिक जहरीले सांप की प्रजाति में से एक कोबरा प्रजाति है. जानकारों के मुताबिक कोबरा के काटने पर चंद मिनट में ही इंसान की मौत हो जाती है.