देहरादून: लोकसभा चुनाव में वोटर्स को लुभाने के लिए स्टार प्रचारकों की भारी डिमांड है. ऐसे में बीजेपी स्टार प्रचारकों में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की रेटिंग भी काफी ऊपर है. खुद बीजेपी ने इस बात को स्वीकार किया है. प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी का कहना है कि सीएम योगी की भारी डिमांड को देखते हुए 4 अप्रैल को उनके दौरे को हरी झंडी मिल गई है.
बता दें कि उत्तराखंड में चुनावी शोर अपने चरम पर है. लिहाजा, सूबे में राष्ट्रीय दलों के स्टार प्रचारकों की आमद जारी है. बीजेपी के स्टार प्रचारकों की बात करें तो सबसे अधिक लोकप्रियता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की है इसलिए उत्तराखंड में भी हर कोई योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने के लिए उत्सुक है. ऐसे में इसी डिमांड को देखते हुएअब उत्तराखंड में योगी के दौरे को हरी झंडी मिल गई है.
बीजेपी प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कहना है कि लोगों में सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर खासा जोश देखने को मिल रहा है. स्टार प्रचारकों में सीएम योगी का नाम पीएम मोदी के बाद सबसे ज्यादा सामने आ रहा है, जिसको देखते हुए 4 अप्रैल को योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड में चुनावी दौरा तय किया गया है. जानकारी के मुताबिक, आगामी 4 अप्रैल को हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के रुड़की और नैनीताल विधानसभा के काशीपुर में योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली प्रस्तावित की गई है. वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा लोगों को भी सीएम योगी का बेसब्री से इंतजार है.