देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार को देश के पांचवें कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर का शिलान्यास होगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भर्ती सेंटर की आधारशिला डोइवाला विधानसभा के कुआंवाला में रखेंगे. राज्य सरकार को कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र खोलने के लिए 17 करोड़ रुपये भारत सरकार से जमीन के लिए मिले हैं और भवन के लिए 25 करोड़ की सहमति भी मिल गई है.
इससे पहले डीजी कोस्टगार्ड राजेंद्र सिंह ने बीते शनिवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर भारत सरकार का अनुमति पत्र उन्हें सौंपा था. देहरादून के कुंआवाला, हर्रावाला में खुलने वाला कोस्टगार्ड भर्ती से युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे. कोस्टगार्ड एसडीआरएफ को आपदा से राहत व बचाव के लिए प्रशिक्षण भी देगा. युवाओं को भी कोस्टगार्ड द्वारा आपदा से राहत व बचाव कार्य की ट्रेनिंग दी जाएगी.
पढ़ें- दून हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं का अंबार, बिल्डिंग के चक्कर काटने को मजबूर मरीज और तीमारदार
नोएडा, चेन्नई, मुंबई, कोलकत्ता, शिलॉन्ग के बाद अब उत्तराखंड में भी कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर का निर्माण होने जा रहा है. 42 करोड़ की लागत से ये भर्ती सेंटर बनवाया जाएगा. सीएम त्रिवेंद्र शुक्रवार को सुबह 11 बजे भर्ती सेंटर की आधारशिला रखेंगे. वरिष्ठ बीजेपी नेता संजय सिंह ने बताया कि शिलान्यास को लेकर शासन-प्रशासन के लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोइवाला को कई सारी सौगात दी हैं, जिनमें कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर का नाम भी जुड़ गया है.