देहरादून: उत्तराखंड की संस्कृति, सभ्यता और खूबसूरती को बताने के लिए पहाड़ के गीतकार, संगीतकार और फिल्म निर्माता लगातार प्रयासरत हैं. एक ऐसा ही प्रयास किया है मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने. पत्रकार रह चुके रमेश भट्ट ने देवभूमि पर 6 मिनट का ऐसा गीत तैयार किया है. मात्र 6 मिनट के इस वीडियो में उन्होंने उत्तराखंड की खूबसूरती, धार्मिक मान्यताएं, परंपराएं और लोक कथाओं के साथ-साथ यहां के टूरिज्म, नदियां और पहाड़ों का बखान को बड़ी ही खूबसूरती से संजोया है.
तीन दिन पहले इस गीत का ट्रेलर सोशल मीडिया पर डाला गया है. जिसे अब तक कई हजार लोग देख चुके हैं. रमेश भट्ट का कहना है कि उत्तराखंड लगातार देश में अपनी एक नई पहचान बना रहा है. लिहाजा, इस गीत के माध्यम से भी उत्तराखंड की खूबसूरत सभ्यताओं को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. खास बात ये है कि अब तक ऐसा प्रयास नहीं हो पाया, जिसमें एक ही गीत या एक ही प्लेटफार्म पर उत्तराखंड के बारे में बताया जाए. रमेश भट्ट द्वारा गाए हुए इस गीत की यही खासियत है कि मात्र 6 मिनट में अगर कोई उत्तराखंड को नहीं जान सका तो इस गीत के माध्यम से जान जाएगा.
पढ़ेंः तीर्थनगरी में मनाया गया स्पर्श गंगा का स्थापना दिवस, आरुषि ने बच्चों को किया जागरुक
'जय-जय हो देवभूमि' गीत की सभी लोग प्रशंसा भी कर रहे हैं. पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने रमेश भट्ट की गायिकी और गीत के फिल्मांकन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. प्रीतम भरतवाण का कहना है कि नए दौर में यह अपने तरीके का पहला गीत है. सिर्फ 6 मिनट में संपूर्ण उत्तराखंड के दर्शन होते हैं. उत्तराखंड का धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य के अद्भुत दर्शनों के लिए इस गीत को सभी को देखना चाहिए. पद्मश्री अनिल जोशी ने कहा कि 'जय जय हो देवभूमि' गीत निश्चित तौर पर प्रवासियों को जड़ों से जुड़ने की प्रेरणा देता है. 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस गीत को लॉन्च करेंगे.