देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के पटल पर रखी गई कैग की रिपोर्ट पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दो टूक जवाब दिया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि विभागों में अनियमितताओं की बात सही पाई गई तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कैग की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी गई थी. रिपोर्ट में विभिन्न विभागों के कई ऐसे चौकाने वाले मामले सामने आए हैं, जिसने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यही नहीं विभागों में अनियमितताओं के खुलासे से सरकार की छवि भी खराब हुई है. शायद यही कारण है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पर कड़ा रुख अपनाया है.
पढ़ें- उत्तराखंड: लाभार्थियों को नहीं मिल रहा अटल आयुष्मान योजना का लाभ
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रिपोर्ट में जो बात सामने आई है यदि वह सही है और उसमें किसी की लापरवाही पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि वह प्रदेश से बाहर थे. इसलिए उनको अभी फिलहाल रिपोर्ट की बारीकियों की जानकारी नहीं है. वह खुद भी इस रिपोर्ट को पढ़ेंगे.