देहरादून/हल्द्वानी/चंपावत: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार से सदस्यता अभियान शुरुआत कर दी है. बीजेपी इस सदस्यता अभियान के जरिए अपने सदस्यों की संख्या में 9 करोड़ का इजाफा करना चाहती है. उत्तराखंड बीजेपी की टॉप लीडरशिप भी इस महात्वाकांक्षी अभियान में हिस्सा ले रही है. राजधानी देहरादून जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की तो वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में पार्टी के अन्य बड़े नेता मौजूद रहे.
बता दें कि बीजेपी का ये सदस्यता अभियान करीब एक महीने तक चलेगा. शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सदस्यता अभियान के संयोजक खजानदास के साथा देहरादून के परेड ग्राउंड इसकी शुरुआत की. सीएम त्रिवेंद्र ने परेड ग्राउंड 12 नए लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. जिसमें पूर्व निर्वाचन आयुक्त संवर्धन सहित कई रिटायर आईएस और पूर्व सैनिक शामिल थे.
पढ़ें- अच्छी खबरः जल संरक्षण को लेकर वन विभाग की अनोखी पहल, देखिए खास रिपोर्ट
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि यह उत्तराखंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं का ही दम है कि आज प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास से लेकर तमाम सीटों का मिथक टूटा है. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भी उत्तराखंड में सरकार वापसी का मिथक बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बलबूते टूटेगा. बीजेपी ने प्रदेश में मौजूद तकरीबन सभी 11 हजार से ज्यादा बूथों पर, हर एक बूथ पर 100 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी के सदस्यता अभियान के लिए टोल फ्री नंबर 8980808080 का शुभारंभ किया
हल्द्वानी में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने की कार्यक्रम की शुरुआत
हल्द्वानी में नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर पार्टी पदाधिकारी और संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन पदाधिकारी भी मौजूद रहे. हल्द्वानी के एक निजी बैंकट हॉल में बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई.
पढ़ें- अब कैश का न होने का नहीं चलेगा बहाना, पुलिस ई-चालान मशीन से वसूलेगी जुर्माना
इस दौरान राष्ट्रीय सह सदस्यता प्रमुख दुष्यंत गौतम ने कहा कि बीजेपी बड़े पैमाने पर महा सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही हैं. इस बार 20 फ़ीसदी युवाओं को प्रत्येक बूथ पर सदस्यता बनाकर मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को व्यापक रूप से अमलीजामा पहनाया जाएगा. सदस्यता अभियान के तहत 15 करोड़ लोगों को जोड़ा जाएगा.
प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी. प्रदेश के अंतिम कोने को मजबूत करने के लिए युवाओं को बीजेपी से जोड़ा जाएगा. बीजेपी के सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर काम कर रहा है. कार्यकर्ताओं द्वारा ज्यादा से ज्यादा युवाओं को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई जा रही है.
पढ़ें- शिक्षा विभाग में 21 उप शिक्षा अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, अभी भी खाली पड़े कई पद
बनबसा
चंपावत जिले के बनबसा में पार्टी सांसद अजय टम्टा बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की. सदस्यता अभियान कार्यक्रम में सांसद टम्टा और विधायक कैलाश गहतोड़ी सैकड़ों लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान सांसद टम्टा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें चंपावत जिले में सदस्यता अभियान की शुरुआत करने का अवसर प्रदान किया है. भविष्य में भी जनता को बीजेपी से जोड़ने का काम किया जाएगा.