देहरादून/गैरसैंण: उत्तराखंड राज्य गठन को 20 साल पूरे हो गए हैं. आज उत्तराखंड अपना स्थापना दिवस मना रहा है. जिसे लेकर प्रदेशभर में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण विधानसभा परिसर में परेड की सलामी ली और शहीद आंदोलकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
-
21वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आईटीबीपी और पुलिस बल की परेड की सलामी ली। इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड के निवासियों को कई सौगातें देने की घोषणा की। #uttarakhandfoundationday pic.twitter.com/hrm7NioXVI
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) November 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">21वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आईटीबीपी और पुलिस बल की परेड की सलामी ली। इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड के निवासियों को कई सौगातें देने की घोषणा की। #uttarakhandfoundationday pic.twitter.com/hrm7NioXVI
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) November 9, 202021वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आईटीबीपी और पुलिस बल की परेड की सलामी ली। इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड के निवासियों को कई सौगातें देने की घोषणा की। #uttarakhandfoundationday pic.twitter.com/hrm7NioXVI
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) November 9, 2020
इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गैरसैंण पहाड़ का प्रतीक है. हमारी सरकार गैरसैंण के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. गैरसैंण के साथ-साथ सरकार दूरस्थ क्षेत्रों में विकास योजनाओं को पहुंचा रही है. आम आदमी की पहुंच सरकार तक हो रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाएं आसानी से पहुंच रही हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 'अटल जी ने उत्तराखंड को समझा है और पहाड़ के दर्द को समझते हुए उन्होंने प्रदेशवासियों को उत्तराखंड राज्य की सौगात दी'.
इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गैरसैंण परिक्षेत्र का ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में विकास के लिए अगले दस वर्षों में 25 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. गैरसैंण में विकास योजनाओं को सुनिश्चित कराने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाएगी, जो गैरसैंण में विकास कार्यों की समीक्षा करेगी. हमारी प्राथमिकता शुरू से ही दूरस्थ क्षेत्रों के विकास की रही है. इसी क्रम में हमने रूरल ग्रोथ सेंटर प्रारंभ किए. 104 सेंटरों को स्वीकृति दी जा चुकी है, जिसमें 40 से अधिक शुरू भी हो गए हैं.
सीएम त्रिवेंद्र ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में प्रकृति ने जो भी हमें दिया है, उनमें रोजगार की अपार सम्भावनाएं हैं. हम स्वरोजगार को अभियान के तौर पर ले रहे हैं. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में ऋण और अनुदान की व्यवस्था है. जिलों में स्वरोजगार पर जिला योजना का 40 प्रतिशत खर्च करने के निर्देश दिए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में 1 रुपए में पानी का कनेक्शन दे रहे हैं. कैम्पा में 10 हजार लोगों को रोजगार देने पर काम कर रहे हैं.
-
21वें राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर पर गैरसैंण पहुँचकर सर्वप्रथम भराड़ीसैंण स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की व भराड़ी देवी से प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।#uttarakhandfoundationday pic.twitter.com/xcvWMct8vF
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) November 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">21वें राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर पर गैरसैंण पहुँचकर सर्वप्रथम भराड़ीसैंण स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की व भराड़ी देवी से प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।#uttarakhandfoundationday pic.twitter.com/xcvWMct8vF
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) November 9, 202021वें राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर पर गैरसैंण पहुँचकर सर्वप्रथम भराड़ीसैंण स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की व भराड़ी देवी से प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।#uttarakhandfoundationday pic.twitter.com/xcvWMct8vF
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) November 9, 2020
ये भी पढ़ें: राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी में भव्य परेड, पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में 5 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज की सुविधा दी गई है. महाविद्यालयों में 94 प्रतिशत फैकल्टी है. 500 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज हैं. 700 और स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज शुरू हो जाएंगी. कॉलेजों में वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है. सरकार ने आशा, आंगनबाड़ी और वृद्धा पेंशन में बढ़ोत्तरी की है.
मुख्यमंत्री ने गैरसैंण क्षेत्र के लिये भी अनेक घोषणाएं की. गैरसैंण में कौशल विकास योजना के अंतर्गत सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी. नगर पंचायत गैरसैंण में आंतरिक मार्गों, नालों आदि के निर्माण को स्वीकृति. नगर पंचायत गैरसैंण के लिए 3500 लीटर क्षमता के ट्रैक्टर ट्राली और टैंकर क्रय करने की स्वीकृति दी गई है. विकासखण्ड गैरसैंण में मशरूम कंपोस्ट उत्पादन यूनिट की स्थापना की जाएगी.
राजकीय इंटर कॉलेज गैरसैंण में 2 मॉडर्न आदर्श लैब को स्वीकृति सरकार ने दी है. बचपन प्रोजेक्ट में जिले के 40 आंगनबाड़ी केंद्रों को शामिल किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में मिनी सोलर प्लांट के माध्यम से बिजली, शौचालय, पानी, फर्नीचर, झूले, अलमारी, शिक्षाप्रद खिलौने, फ्लोर टाइल्स वॉल पेंटिंग, गैस कनेक्शन, यूनिफॉर्म की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें: स्थापना दिवस: सत्ता के गलियारों में चलती नूरा-कुश्ती, राजनीतिक लाभ ने तोड़े प्रदेश के सपने!
वहीं, इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण स्थित मंदिर में दर्शन-पूजन किया और राज्य की तरक्की के लिए प्रार्थना की. 9 नवंबर की तारीख इतिहास में उत्तराखंड के स्थापना दिवस के तौर पर दर्ज हैं. पृथक उत्तराखंड की मांग को लेकर कई वर्षों तक चले आंदोलन के बाद 9 नवंबर 2000 को नया उत्तराखंड अस्तित्व में आया.