डोईवाला: डोईवाला में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 'कुछ लोग सरकार को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों को उत्तराखंड में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार सत्य के मार्ग पर चल रही है और आगे भी चलती रहेगी'. भ्रष्टाचार के सवाल पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 'मुख्यमंत्री की शपथ के साथ ही प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म करने का संकल्प लिया था. जब तक सत्ता में हूं, उसी ऊर्जा और संकल्प के साथ काम करता रहूंगा'.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुछ भ्रष्टाचारी और माफिया हैं, जो मुख्यमंत्री को घेरने की कोशिश कर रहे हैं और पहले भी कई मुख्यमंत्रियों के साथ वह इस तरह का कार्य कर चुके हैं. इस तरह के माफियाओं को उत्तराखंड में जगह नहीं दी जाएगी. उन्हें उत्तराखंड में पनपने नहीं दिया जाएगा. सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि ऐसे माफिया लोग चाहते हैं कि सरकार को किसी भी तरह से ब्लैकमेल किया जाए. ऐसे लोग अपनी गलतफहमी दूर कर लें, ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विकास कार्यों का निरीक्षण
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को डोईवाला में विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि डोईवाला में 5 करोड़ रुपए की लागत से लच्छीवाला पार्क को पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया जा रहा है. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.
-
मुख्यमंत्री श्री @tsrawatbjp ने शुक्रवार को लच्छीवाला नेचर पार्क के रिडेवलपमेंट कार्यों का निरीक्षण करते हुए इसे प्रकृति से जुड़ा अपनी विशिष्टता वाला नेचर पार्क बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके सौंदर्यीकरण के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था की गई है। #NaturePark pic.twitter.com/CHgvnHoPRL
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) October 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @tsrawatbjp ने शुक्रवार को लच्छीवाला नेचर पार्क के रिडेवलपमेंट कार्यों का निरीक्षण करते हुए इसे प्रकृति से जुड़ा अपनी विशिष्टता वाला नेचर पार्क बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके सौंदर्यीकरण के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था की गई है। #NaturePark pic.twitter.com/CHgvnHoPRL
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) October 30, 2020मुख्यमंत्री श्री @tsrawatbjp ने शुक्रवार को लच्छीवाला नेचर पार्क के रिडेवलपमेंट कार्यों का निरीक्षण करते हुए इसे प्रकृति से जुड़ा अपनी विशिष्टता वाला नेचर पार्क बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके सौंदर्यीकरण के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था की गई है। #NaturePark pic.twitter.com/CHgvnHoPRL
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) October 30, 2020
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड का पहला 'रामसर साइट' बना आसन कंजर्वेशन रिजर्व, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि डोईवाला विधानसभा विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. इसी क्रम में डोईवाला में विकास कार्य तेज गति पर हो रहे हैं. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने डोईवाला में निर्माणाधीन नई तहसील का निरीक्षण भी किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लच्छीवाला नेचर पार्क में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए ख्याल रखा गया है, जहां वे अपने फुर्सत के पल परिजनों के व्यतीत कर सकते हैं.