डोईवालाः प्रदेश के सभी सुगम और दुर्गम इलाकों में मौजूद सरकारी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में आज से छात्रों को फ्री वाई-फाई की सुविधा मिल गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय डिग्री कॉलेज से 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी की शुरूआत कर दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कॉलेजों को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है.
डोईवाला डिग्री कॉलेज के साथ चकराता महाविद्यालय, कोटाबाग महाविद्यालय और गरुड़ कॉलेज में भी 4G कनेक्टिविटी की शुरू हो गई है. आगामी एक महीने के भीतर प्रदेश के सभी 105 महाविद्यालय और 5 विश्वविद्यालय इस कनेक्टिविटी से जुड़ जाएंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से 4G कनेक्टिविटी की शुरूआत करने के बाद कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को इसका फायदा मिलेगा. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छात्र-छात्राएं एक दूसरे कॉलेज से जुड़ जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री आज करेंगे डोबरा-चांठी पुल का उद्घाटन, ये खूबिया बनाती हैं खास
बता दें कि प्रदेश में कुल 105 सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं. वर्तमान में इन सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसर में इंटरनेट सुविधा तो जरूर है, लेकिन यह सुविधा सिर्फ ऑफिस कार्यों के लिए ही उपलब्ध है. ऐसे में इन सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले लाखों छात्र-छात्राओं को कॉलेज परिसर में इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल पाती है. जिसे ध्यान में रखते हुए अब राज्य सरकार सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में फ्री वाई-फाई सुविधा शुरू किया गया है.