देहरादूनः मुख्यमंत्री कार्यालय में अब कोरोना का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. आज मुख्यमंत्री कार्यालय के एक और अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है. संक्रमित अधिकारी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आर्थिक सलाहकार हैं. जबकि, इससे पहले भी मुख्यमंत्री के ओएसडी भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय पर हुए कोरोना अटैक से अब सीएम स्टाफ भी खौफजदा है. सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक और अधिकारी में कोरोना की पुष्टि होने से सीएम आवास पर एहतियात बढ़ा दी गई है. सीएम के आर्थिक सलाहकार आलोक भट्ट में करोना की पुष्टि होने की खबर आई है. जिसके बाद से ही मुख्यमंत्री कार्यालय में सतर्कता बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून: टपकेश्वर मंदिर का पुजारी मिला कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन के लिए भक्तों के लिए बंद
बताया जा रहा है कि संक्रमित अधिकारी करीब 4 दिन पहले ही मुख्यमंत्री कार्यालय आए थे. ऐसे में अधिकारी के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके कार्यालय को सैनिटाइज किया जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय में बीते दो दिन पहले ही सीएम के ओएसडी गोपाल रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ऐसे में एक और अधिकारी का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना सीएम कार्यालय में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खौफ की वजह बन गया है.